Published By: Mona Dixit| Published: Jul 20, 2023, 09:41 AM (IST)
Xiaomi 13 Pro में 6.73 इंच का 2k E6 डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1900 nits है। वहीं, Xiaomi 12 Pro फोन 6.73 इंच के WQHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
Xiaomi 13 Pro फोन केवल एक ही वेरिएंट में आता है। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, दूसरे फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा, टॉप वेरिएंट 12GB RAM से लैस है। दोनों फोन्स Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस हैं।
स्मार्टफोन्स में 50MP का मेन, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन्स में 32MP का कैमरा मिल रहा है। बता दें कि Xiaomi 13 Pro के सभी रियर कैमरा सेंसर Leica के दिए गए हैं।
Xiaomi 13 Pro में 4820mAh की बैटरी और दूसरे फोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है। दोनों फोन्स 120W हाईपर चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इन स्मार्टफोन को फुल चार्ज होने में 19 मिनट तक का समय लगता है।
Xiaomi 13 Pro की कीमत 79,999 रुपये है। इसे अमेजन से खरीदने पर ICICI बैंक के कार्ड पर 8000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Xiaomi 12 Pro की कीमत 41,999 रुपये से शुरू है। इस पर HDFC बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये की छूट है।