Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Apr 13, 2025, 09:32 AM (IST)
Vivo T3 Ultra फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है।
Vivo T3 Ultra फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo T3 Ultra फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ आपको 80W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है। साथ ही फोन में Lunar Gray और Frost Green दो कलर ऑप्शन भी मिलते हैं।
Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2800 x 1260 पिक्सल है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही आपको इस फोन में 4500 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
Vivo T3 Ultra फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है।
Vivo T3 Ultra फोन में तीन वेरिएंट्स मिलते हैं, जिसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज आदि शामिल है।
Vivo T3 Ultra फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Flipkart पर 35,999 रुपये लिस्ट है। हालांकि, अभी सेल के दौरान इस फोन को 30 हजार से कम में खरीदा जा सकता है।
Vivo T3 Ultra के डिस्काउंट की बात करें, तो फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Flipkart से अभी 29,999 रुपये में खरीद जा सकता है।