Published By: Mona Dixit| Published: Jan 26, 2023, 09:07 AM (IST)
गूगल के इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2400 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन तीन कलर ऑप्शन Snow, Obsidian और Lemongrass में आता है।
स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन 128GB और 256GB मिलता है। इंटरनल स्टोरेद को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। डिवाइस Google Tensor G2 प्रोसेसर से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए गूगल के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 48MP का टेलीफोटो लेंस लगा है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 10.8MP का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,355mAh की बैटरी दी गई है। फोन 5जी, 4जी एलटीई, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68 रेटिंग के साथ आता है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर यह फोन 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। साथ ही HDFC बैंक के कार्ड पर 6000 रुपये का डिस्काउंट है। HSBC बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट है। इतना ही नहीं, हैंडसेट पर 23000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।