Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Mar 19, 2025, 12:22 PM (IST)
Vivo T3x 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। इस फोन की स्क्रीन का पिक्सल रेजलूशन 2408 × 1080, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 nits है। बता दें कि स्मार्टफोन में कंपनी ने पंच होल कटआउट दिया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Vivo T3x 5G स्मार्टफोन को कई रैम और स्टोरेज वेरिएंट में खरीदने का ऑप्शन मिलता है। इस हैंडसेट के बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है।इसके अलावा, फोन के टॉप वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो वीवो के इस 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मेक्रो लेंस मिलता है। फोन में राउंड कैमरा मॉड्यूल और फ्लैश भी दिया गया है।
Vivo T3x 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। बता दें कि मेन कैमरा का अपर्चर f/1.8 और दूसरे सेंसर का अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट कैमरा f/2.05 अपर्चर के साथ आता है। इसमें लाइव फोटो, 4K वीडियो, पोट्रेट, नाइट और डॉक्यूमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
पावर के लिए Vivo T3x 5G स्मार्टफोन में 6000mAh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। इस फोन का वजन 199 ग्राम का है।कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में USB 2.0 पोर्ट और Bluetooth 5.1 दिया गया है। फोन .799 सेमी स्लिम है।
Vivo T3x 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिल रहा है। वीवो का यह 5G हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है। इसके अलाव फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। डस्ट और वॉटर से सेफ्टी के लिए IP64 रेटिंग मिलती है।
Vivo T3x 5G स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये से शुरू हो गई है। फोन का दूसरा वेरिएंट 13,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन के तीसरा वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है।
अभी फोन को कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। Vivo T3x 5G स्मार्टफोन को ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने पर HDFC और ICICI बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, फोन पर एक्सचेंज और EMI पर भी खरीद सकते हैं।