Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 18, 2025, 09:17 AM (IST)
iQOO के इस स्मार्टफोन में 5500mAh की जंबो बैटरी लगी है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें Accelerometer, Ambient Light, Proximity और E-compass दिया गया है।
iQOO Z9s Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें प्राइमरी सेंसर के तौर पर 50MP का Sony IMX882 सेंसर दिया गया है, जो OIS सपोर्ट करता है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल भी है।
कंपनी ने आइक्यू के इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2392x1080 पिक्सल है। इस फोन को Luxe Marble और Flamboyant Orange कलर में उपलब्ध कराया गया है।
iQOO Z9s Pro 5G में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स दिए गए हैं। इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
iQOO Z9s Pro 5G में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके साथ 12GB तक की रैम भी मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और Android 14 पर काम करने वाला Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
आइक्यू के इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इसमें Photo, Portrait, Video, Dual-view और Live Photo जैसे फीचर्स मिलते हैं।
अमेजन इंडिया पर iQOO Z9s Pro का 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल मिल रहा है। इस वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है।
ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, मोबाइल फोन पर 1,115 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई मिल रही है। यही नहीं फोन पर 18,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।