Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Dec 31, 2024, 12:37 PM (IST)
Honor 200 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz, पिक्सल रेजलूशन 2664 × 1200, पीक ब्राइटनेस 4000 nits है। फोन स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है।
Honor 200 5G स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
फोटोग्राफी के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Dual OIS सपोर्ट के साथ 50MP मेन कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लगता है। फोन के रियर में फ्लैश दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। यह 50x डिजिटल जूम के साथ आता है। सेल्फी कैमरा OIS + EIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन AI पोट्रेट फोटोग्राफी के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें नाइट सीन मोड के साथ आता है।
Honor 200 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड AI-Powered MagicOS 8.0 पर रन करता है। फोन में पर्सन्लाइज्ड लॉक स्क्रीन के साथ आता है।
Honor 200 5G स्मार्टफोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है। इस हैंडसेट में 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
Honor 200 5G स्मार्टफोन की कीमत 26,999 रुपये से शुरू है। इस स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 34,998 रुपये में आता है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आता है। इसमें ब्लैक और Moonlight White शामिल है।
फोन को अभी अमेजन से खरीदने पर 3000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। फोन को 1309 रुपये की मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।