Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 28, 2024, 09:19 AM (IST)
स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो का यह फोल्डेबल मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें फोटो क्लिक करने के लिए पहला 50MP का मेन सेंसर, दूसरा 50MP का पोट्रेट और तीसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है।
टेक्नो के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9000+ प्रोससर दिया गया है। इसको Antutu साइट पर 1 मिलियन से ज्यादा का स्कोर मिला है। इसका मतलब है कि इससे डिवाइस सीमलेस काम करेगा।
Tecno Phantom V Fold 2 की मेन स्क्रीन का साइज 7.85 इंच है। यह LTPO Flexible AMOLED है। इसका रिप्रेश रेट 120Hz है। इसमें 6.42 इंच की 3डी कर्व्ड कवर स्क्रीन मिलती है। इससे बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।
टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस हैंडसेट में Geomagnetic, Proximity और Accelerometer जैसे सेंसर मिलते हैं।
Tecno Phantom V Fold 2 में सेल्फी क्लिक करने के लिए दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें 32MP के दो लेंस शामिल हैं। इसमें पोट्रेट, प्रो, लाइव, नाइट, स्लो-मोशन और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Tecno Phantom V Fold 2 में 5750mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। इसको 70W Ultra फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इस फोन का वजन 249 ग्राम है। अनफोल्ड होने पर इसका साइज 140.35 x 159 x 5.5 - 6.08 mm है।
Amazon पर Tecno Phantom V Fold 2 स्मार्टफोन 99,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस कीमत में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलेगी। इस हैंडसेट को ग्रीन और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।
Tecno Phantom V Fold 2 पर 20000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हैंडसेट पर 4,848 रुपये की ईएमआई मिल रही है। इसके अलावा, फोल्डेबल फोन पर 22,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।