Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 06, 2024, 08:39 AM (IST)
रियलमी 13 में 6.72 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। रियलमी 13 प्लस में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। दोनों का रिफ्रेश रेट 120Hz है।
Realme 13+ में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है, जबकि Realme 13 में MediaTek Dimensity 6300 5G चिप दी गई है।
रियलमी 13 और रियलमी 13 प्लस में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
कंपनी ने रियलमी 13 और रियलमी 13 प्लस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया है।
Realme 13 5000mAh की दमदार बैटरी से लैस है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, Realme 13+ में भी 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसको 80w फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।
Realme 13 और Realme 13+ 5G में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और डुअल सिम स्लॉट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
रियलमी 13 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 17,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB मॉडल 19,999 रुपये में मिल रहा है। Realme 13+ 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की 22,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की 24,999 रुपये कीमत रखी है। इस फोन का 12GB+256GB वेरिएंट 26,999 रुपये में अवेलेबल है।
रियलमी के दोनों स्मार्टफोन पर 1150 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन्स पर 809 रुपये तक की ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।