Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 29, 2025, 04:46 PM (IST)
रियलमी का Realme P3 Ultra स्मार्टफोन OIS सपोर्ट करने वाले 50MP के Sony IMX896 लेंस और 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ आता है। इसमें 720P फॉरमेट में वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है।
Realme P3 Ultra फोन में Geomagnetic, Proximity, Light, Acceleration और Gyroscope जैसे सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 3.35Ghz स्पीड वाला MediaTek Dimensity 8350 Ultra प्रोसेसर मिलता है।
Realme के इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.4 और फील्ड ऑफ व्यू 85 डिग्री है। इस हैंडसेट में फोटो, वीडियो, पोट्रेट, नाइट, पैनोरामा, टाइम-लैप्स और मल्टी-सी वीडियो की सुविधा दी गई है।
रियलमी पी3 अल्ट्रा में 6.83 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2800*1272 पिक्सल, पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट मिलता है।
यह 5जी स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में वाईफाई के साथ-साथ ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, ऑडियो जैक और डुअल सिम कार्ड स्लॉट मिलता है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर Realme P3 Ultra 5G का 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल 26,999 रुपये में मिल रहा है। इसका 8GB+256GB वेरिएंट 27,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Realme P3 Ultra फोन को किसी भी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। इसे 1,469 रुपये की ईएमआई पर घर लाया जा सकता है।