Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 30, 2024, 05:43 PM (IST)
सैमसंग ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन के रियर में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 50MP का वाइड एंगल, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 10MP लेंस मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 5जी की मेन स्क्रीन 7.6 इंच की है। इसके कवर डिस्प्ले का साइज 6.2 इंच है।
Galaxy Z Fold5 5G के फ्रंट में 10MP के साथ 4MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy Z Fold5 फोन 4400mAh की बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 25 घंटे चलती है।
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 12GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy Z Fold5 5G 1,47,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है।
इस फोन की कीमत में 22 हजार रुपये की छूट पहले से शामिल है। साथ ही, फोन पर 11,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन ऑफर के साथ आप पूरे 33,000 हजार रुपये का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन पर ईएमआई और 55,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।