comscore

50MP कैमरा, 12GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले itel P55 5G फोन की सेल आज से शुरू, जानें कीमत और ऑफर

50MP Camera 12GB RAM 5000mAh battery featured itel P55 5G First sale in India Today on Amazon check price and features: आईटेल पी55 स्मार्टफोन की सेल भारत में आज 4 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रही है। यहां देखें फोन पर मिलने वाले बंपर ऑफर।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Oct 04, 2023, 05:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
itel P55 5G Displayzoom icon
15

Itel P55 5G Display

itel P55 5G फोन में 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच दिया गया है।

itel P55 5G Performancezoom icon
25

Itel P55 5G Performance

itel P55 5G फोन Mediatek dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 12GB तक RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है।

itel P55 5G Camerazoom icon
35

Itel P55 5G Camera

itel P55 5G में फोटोग्राफी के लिए 50MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।

itel P55 5G Batteryzoom icon
45

Itel P55 5G Battery

itel P55 5G फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

itel P55 5G Price and Salezoom icon
55

Itel P55 5G Price and Sale

itel P55 5G फोन के 12GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। फोन की सेल आज 4 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इस फोन में Galaxy Blue और Mint Green कलर ऑप्शन मिलता है। SBI कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 1250 रुपये तक का फायदा होगा।