Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 17, 2025, 09:50 AM (IST)
आइक्यू का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इस डिवाइस में Accelerometer, Ambient light, Proximity, E-compass और Color Temperature जैसे काम के सेंसर दिए गए हैं।
iQOO 12 5G फोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें स्नैपशॉट, नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, हाई रेजलूशन, पैनोरमा, स्लो-मोशन, टाइम लैप्स, प्रो, प्रो वीडियो और सुपरमून जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।
आइक्यू 12 में 6.78 इंच का AMOLED कैपेसिटिव मल्टी टच डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक फीचर मिलता है।
शानदार तस्वीर क्लिक करने के लिए iQOO 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का Astrography लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 64MP का Periscope Telephoto लेंस शामिल है।
iQOO 12 5G में ज्यादा फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट रखने के लिए 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 16GB तक रैम मिलती है। इससे स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है।
कंपनी ने स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीजी, एनएफसी, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इस स्मार्टफोन का वजन 203.7 ग्राम है। इसकी डायमेंशन 7.588cm(75.88mm) * 16.322cm(163.22mm) है।
iQOO 12 स्मार्टफोन का 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल बिक्री के लिए 45,995 रुपये में अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन के 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया से 50,999 रुपये में खरीदकर घर लाया जा सकता है।
SBI बैंक अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 200 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। यह छूट फोन की फुल पेमेंट करने पर मिलेगी। इसके अलावा, मोबाइल फोन पर 22,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 2,230 रुपये की ईएमआई दी जा रही है।