Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Mar 23, 2024, 01:54 PM (IST)
Flipkart पर आज यानी 23 मार्च से Month end mobiles Fest शुरू हो गया है। यह 30 मार्च तक चलेगा। इस दौरान स्मार्टफोन्स को बेहतरीन ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन्स पर No Cost EMI ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
रियलमी के इस 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080, रिफ्रेश रेट 120Hz आस्पेक्ट रेशियो 20:9, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.65 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 2000 nits है।
इस 5G स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो सेंसर लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल रहा है।
Realme 12+ 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन 67W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसका वजन 190 ग्राम है।
स्मार्टफोन में पावरफुल MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है। यह Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। यह 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये से शुरू है। टॉप वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Navigator Beige और Pioneer Green शामिल है।
इसे अभी Flipkart से खरीदने पर Axis, SBI, ICICI और HDFC बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, 19 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।