Published By: Mona Dixit| Published: Jun 20, 2023, 11:21 AM (IST)
Snapdragon 888 प्रोसेसर वाले इस फोन में 108MP का मेन कैमरा मिलता है। डिवाइस 120Hz E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 4520mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 33,499 रुपये है। इस पर 1500 रुपये तक की छूट है।
यह फोन 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर और 120W फ्लैश चार्ज सपोर्ट वाली बैटरी दी गई है। फोन में 48MP का मेन कैमरा मिलता है। इसकी कीमत 32,990 रुपये से शुरू है। Yes बैंक के कार्ड पर 1500 रुपये की छूट है।
इस 5G फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट Dimensity 9000 5G प्रोसेसर से लैस है। इसमें 64MP के मेन कैमरे के साथ आता है। फोन में 6.8 इंच का फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसकी कीमत 36,999 रुपये है। HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1250 रुपये की छूट है।
सैमसंग का यह 5G फोन 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 4nm प्रोसेसर मिलता है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसकी कीमत 62,999 रुपये से शुरू है। अमेजन से खरीदने पर HDFC बैंक के कार्ड पर 8000 रुपये की छूट है।
शाओमी का यह फोन 50MP ट्रिपल रियर कैमर के साथ आता है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा और 6.73 इंच रका 2K 120Hz E6 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 4820mAh बैटरी के साथ आता है। इसकी कीमत 79,999 रुपये है। ICICI बैंक के कार्ड पर 8000 रुपये का डिस्काउंट है।