comscore

4970mAh बैटरी, 48MP कैमरा और Tensor G5 वाला Google Pixel 10 5G हुआ सस्ता, 7000 रुपये तक गिरी कीमत!

4970mAh battery 48mp camera Tensor G5 Google Pixel 10 5G gets 7000 discount croma offer: गूगल पिक्सल 10 कंपनी का लेटेस्ट फोन है, जिसे आप आज बड़ी छूट पर खरीद सकते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 29, 2025, 12:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google Pixel 10 5Gzoom icon
18

Google Pixel 10 5G Colour

गूगल पिक्सल 10 5जी ग्राहकों के लिए Obsidian, Frost, Lemongrass और Indigo कलर में अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन का साइज 152.8x72xx 8.6mm है। इसका वजन 204 ग्राम है। इसको IP68 की रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि यह फोन वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट है।

Google Pixel 10 5G (1)zoom icon
28

Google Pixel 10 5G Display

Google Pixel 10 स्मार्टफोन में 6.3 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1080 x 2424 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 लगाया गया है।

Google Pixel 10 5G (6)zoom icon
38

Google Pixel 10 5G Camera

फोटो खींचने के लिए गूगल पिक्सल 10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का Samsung GN8 सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। इसमें 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है।

Google Pixel 10 5G (2)zoom icon
48

Google Pixel 10 5G Selfie Camera

कंपनी ने इस 5जी स्मार्टफोन में 10.5MP का कैमरा दिया है। यह Samsung 3J1 सेंसर है। इसके जरिए भी आप 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Google Pixel 10 5G (7)zoom icon
58

Google Pixel 10 5G Battery

गूगल ने पिक्सल 10 5जी फोन में 4970mAh की बैटरी दी है, जो 29W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन में Tensor G5 चिप मिलती है।

Google Pixel 10 5G (4)zoom icon
68

Google Pixel 10 5G Other Detail

गूगल पिक्सल 10 5जी स्मार्टफोन में NFC के साथ-साथ डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, जीपीएस, GLONASS, Galileo, 5G, 4G VoLTE और USB Type C 3.2 पोर्ट दिया गया है।

Google Pixel 10 5G (5)zoom icon
78

Google Pixel 10 5G Price

गूगल पिक्सल सीरीज का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट क्रोमा पर 79,999 रुपये में उपलब्ध है। इस दाम में 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।इसे Indigo, Obsidian, Frost और Lemongrass कलर में घर लाया जा सकता है।

Google Pixel 10 5G (3)zoom icon
88

Google Pixel 10 5G Offer

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से गूगल पिक्सल 10 को खरीदने पर 7000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 3,766 रुपये की EMI दी जा रही है। यही नहीं फोन पर 67,999 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।