comscore

4000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाला महंगा Samsung फोन हुआ सस्ता, यहां मिल रहा 10,000 का बंपर Discount

4000mAh battery 256GB Storage Samsung Galaxy S25 5G gets 10000 discount flipkart black friday deal: सैमसंग गैलेक्सी एस 25 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 27, 2025, 12:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Samsung Galaxy S25 5G (15)zoom icon
18

Samsung Galaxy S25 5G Screen

Samsung Galaxy S25 में 6.2 इंच का FHD+ Infinity-O Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 ग्लास लगा है।

Samsung Galaxy S25 5G (9)zoom icon
28

Samsung Galaxy S25 5G Chipset

Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। इस चिप के साथ फोन में Adreno 830 GPU मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 12GB रैम मिलती है।

Samsung Galaxy S25 5G (14)zoom icon
38

Samsung Galaxy S25 5G Battery

कंपनी ने Galaxy S25 5G फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग व पावर शेयर की सुविधा मिलती है। इसमें Android 15 बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Samsung Galaxy S25 5G (8)zoom icon
48

Samsung Galaxy S25 5G Camera

फोटो और वीडियो के लिए Samsung Galaxy S25 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसके कैमरे से 4के 60 एफपीएस वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Samsung Galaxy S25 5G (13)zoom icon
58

Samsung Galaxy S25 5G Front Camera

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए गैलेक्सी एस 25 के फ्रंट में 12एमपी का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.2 है। इस फोन में AI Erasier जैसे शानदार एआई फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, पोट्रेट और नाइट जैसे कैमरा मोड भी मिलते हैं।

Samsung Galaxy S25 5G (11)zoom icon
68

Samsung Galaxy S25 5G Connectivity

Samsung Galaxy S25 में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB-C पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, हैंडसेट को IP68 की रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि यह वॉटर व डस्ट रसिस्टेंट है।

Samsung Galaxy S25 5G (10)zoom icon
78

Samsung Galaxy S25 5G Price

Samsung Galaxy S25 फोन Flipkart पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन की कीमत 80,999 रुपये है। यह दाम 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इस स्मार्टफोन का 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल 92,999 रुपये में मिल रहा है।

Samsung Galaxy S25 5G (12)zoom icon
88

Samsung Galaxy S25 5G Deals

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से सैमसंग गैलेक्सी एस 25 को खरीदने पर 10,000 रुपये का महा डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट के अलावा मोबाइल फोन पर 3,966 रुपये प्रति माह की EMI ऑफर की जा रही है।