comscore

360 डैमेज-प्रूफ Armour Body, 32MP कैमरा और 5100mAh बैटरी के साथ OPPO K12x 5G को 600 EMI में घर लाने का मौका, जानें कैसे

360 Damage Proof Armour Body 32MP Selfie Camera 5100mAh battery OPPO K12x 5G 600 EMI Offer on Amazon offer: OPPO K13x 5G लॉन्च से पहले OPPO K12x 5G की कीमत में जबरदस्त गिरावट आई है। यहां देखें ऑफर।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 18, 2025, 06:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OPPO K12x 5G (1)zoom icon
18

OPPO K12x 5G Display

OPPO K12x 5G फोन में 6.67 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1604 x 720 पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस डिस्प्ले में आपको 1000 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है।

OPPO K12x 5G (6)zoom icon
28

OPPO K12x 5G Performance

OPPO K12x 5G फोन Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में Ultra Volume Mode मिलता है, जिसके जरिए आप बाहरी शोर में फोन की वॉल्यूम को 300 प्रतिशत अधिक बढ़ा सकते हैं। फोन में 360° Damage-Proof Armour Body भी दी गई है।

OPPO K12x 5G (2)zoom icon
38

OPPO K12x 5G RAM

OPPO K12x 5G फोन में कंपनी ने 6GB RAM और 8GB RAM के दो ऑप्शन दिए हैं। वहीं, फोन की स्टोरेज 128GB व 256GB की है।

OPPO K12x 5G (3)zoom icon
48

OPPO K12x 5G Camera

OPPO K12x 5G फोन में कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 32MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है।

OPPO K12x 5G (7)zoom icon
58

OPPO K12x 5G Selfie Camera

OPPO K12x 5G फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OPPO K12x 5G (5)zoom icon
68

OPPO K12x 5G Battery

OPPO K12x 5G फोन की बैटरी 5100mAh की है। इसके साथ कंपनी ने फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

OPPO K12x 5G (4)zoom icon
78

OPPO K12x 5G Price

OPPO K12x 5G फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Amazon पर 16,999 रुपये लिस्ट है। हालांकि, अभी इसे आप सस्ते में खरीद सकते हैं।

OPPO K12x 5Gzoom icon
88

OPPO K12x 5G Discount

OPPO K13x 5G फोन से लॉन्च से पहले OPPO K12x 5G को 12348 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 1250 रुपये का ऑफ भी मिल रहा है। इस फोन को आप 599 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं।