
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Feb 09, 2025, 01:42 PM (IST)
Realme GT 6T 5G फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस डिस्प्ले में यूजर्स को 6000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही डिस्प्ले का रेजलूशन 2780x1264 पिक्सल है।
Realme GT 6T 5G फोन Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। ऑडियो के लिए फोन में Super Linear डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं, जिनमें Dual-mic Noise Cancellation सपोर्ट मिलता है।
Realme GT 6T 5G फोन को 4 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज मौजूद है।
Realme GT 6T 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है।
Realme GT 6T 5G में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Realme GT 6T 5G फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
Realme GT 6T 5G फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Amazon पर 35,999 रुपये लिस्ट है, जिसे अभी डिस्काउंट के साथ 28,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा भी फोन पर कई डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।
Realme GT 6T 5G के डिस्काउंट ऑफर पर नजर डालें, तो अभी अमेजन फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दे रहा है। ऐसे में फोन को 25,998 रुपये में खरीद सकेंगे। साथ फोन पर बैंक कार्ड के जरिए अलग से 2000 रुपये का ऑफ भी मिलेगा।