Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 08, 2025, 03:07 PM (IST)
Vivo T4R 5G स्मार्टफोन को Twilight Blue और Arctic White कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इस डिवाइस को IP68 & IP69 की रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि फोन धूल और पानी से खराब नहीं होगा।
वीवो का यह मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर से लैस है। इसकी क्लॉक स्पीड 4 × 2.6 GHz + 4 × 2.0 GHz है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है।
Vivo T4R 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। यह सेटअप 50MP के मेन और 2MP के बोकेह लेंस से लैस है। इन दोनों का अपर्चर f/1.79 और f/2.4 है। इसमें फ्लैश लाइट भी मिलती है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Vivo T4R 5G में 32MP का कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.45 है। इस फोन में नाइट, पोट्रेट, वीडियो, माइक्रो-मूवी, पैनो, अल्ट्रा एचडी, स्लो मोशन और सुपरमून जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं।
Vivo T4R स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। यह 2392 × 1080 पिक्सल रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसकी स्क्रीन की ब्राइटनेस 1800 निट्स है।
कंपनी ने टी-सीरीज के इस स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी जैसी कनेक्टिविटी दी है। सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन भी मिलता है।
Vivo T4R 5G फोन का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 19,499 रुपये में मिल रहा है। इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट यानी 12GB+256GB स्टोरेज का दाम 23,499 रुपये तय किया गया है।
ICICI बैंक अपने क्रेडिट कार्ड से वीवो के फोन की खरीद पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। इस 5जी फोन पर 995 रुपये की EMI भी दी जा रही है। इसके साथ डिवाइस पर 16,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।