Published By: Rohit Kumar| Published: Apr 10, 2023, 02:02 PM (IST)
Samsung Galaxy S23 Ultra एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस फोन में कई दमदार स्पेसिफिकेशन और आकर्षक लुक मिलता है। इस फोन पर एक धांसू डील लिस्टेड है, जिसके बाद यूजर्स अधिकतम 10 हजार रुपये तक सेव कर सकते हैं। इस डील के बारे में विस्तार से जानने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
Samsung Galaxy S23 Ultra में 6.8 इंच का Quad HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3088 x 1440 का पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। Dynamic AMOLED 2X पैनल वाले इस फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा।
सैमसंग के इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इसमें 12 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी जाती है। इस फोन के साथ S PEN को भी दिया जाएगा, जो सैमसंग गैलेक्सी नोट सीरीज का हिस्सा है, जो स्क्रीन पर लिखने की काबिलियित देता है।
सैमसंग के इस हैंडसेट में बैक पैनल क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन में प्राइमरी कैमरा 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसमें सेकेंडरी कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का कैमरा दिया है। 10MP का तीसरा सेंसर और 10x ऑप्टिकल जूम मिलेगा, जो टेलीफोटो कैमरा है। इसमें टेलीफोटो का दूसरा कैमरा मिलेगा, जो 10MP का सेंसर है और 3X ऑप्टिकल जूम मिलेगा।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर अधिकतम 10 हजार रुपये तक सेव किए जा सकते हैं। सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, कुछ शर्तों के साथ अधिकतम 8000 रुपये का इंस्टैंट बैंक कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा अधिकतम 2000 रुपये का Shop App Welcome voucher मिलेगा।