comscore

200MP कैमरा, 12GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Honor 90 5G पर Discount, दोबारा नहीं मिलेगा मौका

200MP Camera 12GB RAM 5000mAh Battery Honor 90 5G on Huge Discount check price offer specs amazon discount: Honor के इस फोन पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Feb 14, 2025, 02:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Honor 90 5Gzoom icon
18

Honor 90 5G Display

Honor 90 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह हैंडसेट 2664 × 1200 पिक्सल रेजलूशन, 19.98:9 आस्पेक्ट रेशियो और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.3 प्रतिशत है। फोन जेस्चर सपोर्ट के साथ आता है।

Honor 90 5G (8)zoom icon
28

Honor 90 5G Specs

Honor 90 5G स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने फोन के टॉप वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Honor 90 5G (7)zoom icon
38

Honor 90 5G Battery

Honor 90 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह HONOR 66W Super चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

Honor 90 5G (6)zoom icon
48

Honor 90 5G SoC

Honor 90 5G स्मार्टफोन में Octa Core Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड MagicOS 7.1 पर रन करता है।

Honor 90 5G (4)zoom icon
58

Honor 90 5G Camera

Honor 90 5G स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 200MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और मेक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, इसमें 2MP का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है।

Honor 90 5G (3)zoom icon
68

Honor 90 5G Front Camera

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन 2D फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है। इसमें पोट्रेट, फिल्टर्स, कैप्चर स्माइल, टाइमर, नाइट और जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Honor 90 5G (5)zoom icon
78

Honor 90 5G Price

Honor 90 5G स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपये से शुरू है। स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें Diamond Silbver, Peacock Blue, Midnight Black और Emerald Green कलर शामिल हैं।

Honor 90 5G (2)zoom icon
88

Honor 90 5G Offer

Honor 90 5G स्मार्टफोन को अभी अमेजन से खरीदने पर 985 रुपये की No Cost EMI पर खरीदा जा सकता है। अलग-अलग बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट भी मिल रहा है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।