
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Nov 29, 2023, 04:14 PM (IST)
Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ Endless Edge डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है।
Motorola Edge 30 Ultra फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है।
Motorola Edge 30 Ultra फोन में फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप का प्राइमरी कैमरा 200MP का है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12MP का पोट्रेट सेंसर शामिल है।
Motorola Edge 30 Ultra में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 60MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Motorola Edge 30 Ultra फोन की बैटरी 4,610mAh की है, जिसके साथ 125W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
फोन Android 12 पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP52 रेटिंग दी गई है।
Motorola Edge 30 Ultra की कीमत 69,999 रुपये है, जिसमें फोन का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये है।
Motorola Edge 30 Ultra फोन के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो Flipkart के जरिए फोन पर 15,000 रुपये का ऑफ मिल रहा है। ऐसे में इस फोन को क्रमश: 54,999 रुपये और 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।