Published By: Mona Dixit| Published: Feb 18, 2023, 03:39 PM (IST)
इस आईफोन में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2532 x 1170 और पीक ब्राइटनेस है। फोन तीन कलर ऑप्शन Red, Blue और Green में आता है।
iPhone 13 तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके बेस वेरिएंट में 128GB का स्टोरेज मिलता है। दूसरा वेरिएंट 256GB स्टोरेज और टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज के साथ आता है।
यह आईफोन A15 Bionic प्रोसेसर से लैस है। परफॉर्मेंस के मामाले में यह बेहतर हैंडसेट है, क्योंकि इसमें Apple का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 15 मिलता है।
इस हैंडसेट के बैक साइड में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 12MP का मेन और 12MP का दूसरा सेंसर शामिल है। वीडियो और सेल्फी के लिए डिवाइस 13MP के कैमरे से लैस है।
इसकी शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है। हालांकि, यह Flipkart पर 62,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है। साथ ही HDFC बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट भी है। इस पर 23000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।