Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Feb 28, 2025, 12:34 PM (IST)
Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस हैंडसेट का पिक्सल रेजलूशन 2412 * 1080, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन AI Eye प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन के दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट आते हैं। इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस हैंडसेट में 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 50MP का Sony LYT-600 Periscope कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट OIS सपोर्ट के साथ 50MP का दूसरा सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है।
Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। फोन में पोट्रेट, पेनो, डुअल-व्यू वीडियो, फेस ब्यूटी और फिल लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 4nm Octa Core Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 12GB डायनामिक रैम का ऑप्शन भी मिलता है। फोन Android 14 पर बेस्ड realme UI 5.0 पर रन करता है।
Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 5200mAh की जंबो बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। हैंडसेट 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये से शुरू है। फोन का दूसरा वेरिएंट 27,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन के तीसरे या टॉप वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन को अभी खरीदने पर ICICI और HDFC बैंक के कार्ड पर 3000-3000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। फोन पर कैशबैक ऑफर भी है। इसे No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकता है।