Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Aug 10, 2024, 01:21 PM (IST)
सैमसंग के इस फ्लिप स्मार्टफोन में 2640 x 1080 पिक्सल रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फुल HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है।
फोन को तीन वेरिएंट में लाया गया है। फ्लिप फोन के बेस वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Samsung Galaxy Z Flip 6 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन AI फीचर्स के साथ आता है। हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड OS पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 12MP का दूसरा सेंसर मिल रहा है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 10MP का कैमरा दिया गया है। फोन स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में LED Flash, HDR जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।
सैमसंग के इस फ्लिप फोन में 4000mah की बैटरी मिलती है। फोन 25W वायर्ड, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Samsung Galaxy Z Flip 6 5G स्मार्टफोन की कीमत 1,09,999 रुपये से शुरू है। फोन के दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये है। इसका टॉप वेरिएंट 2,00,999 रुपये में आता है। फोन कई कलर ऑप्शन में मिलता है।
इस स्मार्टफोन को अभी अमेजन सेल में खरीदने पर 15000 रुपये का डिस्काउंट है। हालांकि, यह ऑफर केवल HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। फोन को 8,375 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है।