comscore

iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps

10 Pre-installed iPhone Apps You Can Delete to Free Up Storage: iPhone में जगह नहीं बची? इन 10 Pre-installed Apps को तुरंत डिलीट करें। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha| Published By: Ashutosh Ojha| Published: Oct 07, 2025, 05:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone storage fullzoom icon
112

IPhone storage full Problem

अगर आपके iPhone में बार-बार 'Storage Full' का मैसेज आता है, तो परेशान मत हों, दरअसल आपके फोन में पहले से इंस्टॉल कई ऐसे ऐप्स होते हैं जिन्हें आप शायद कभी इस्तेमाल ही नहीं करते। अच्छी बात ये है कि अब Apple ने अपने कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स को optional बना दिया है यानी आप चाहें तो उन्हें बिना किसी डर के डिलीट कर सकते हैं। इससे न सिर्फ स्टोरेज बचेगा, बल्कि फोन थोड़ा तेज भी चलेगा और अगर कभी जरूरत पड़े, तो आप दोबारा App Store से उन्हें आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Apple TVzoom icon
212

Apple TV

Apple TV ऐप 2016 से उपलब्ध है और इसमें Apple की फिल्में व शो देखने की सुविधा है। अगर आपके पास Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो इसे हटा सकते है।

Apple Newszoom icon
312

Apple News

Apple News ऐप 2015 से iOS का हिस्सा है। अगर आप खबरें पढ़ने के लिए Google News या सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं, तो इस ऐप को डिलीट किया जा सकता है।

Journalzoom icon
412

Journal

यह ऐप 2023 में लॉन्च हुई थी ताकि यूजर अपनी रोजमर्रा की यादें या अनुभव लिख सकें, अगर आप जर्नलिंग नहीं करते या कोई बेहतर ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे हटाने से कोई नुकसान नहीं होगा।

Homezoom icon
512

Home

Home ऐप Apple के स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल करने के लिए बनाई गई थी लेकिन यह फीचर बहुत लोकप्रिय नहीं हुआ। यह 2016 में आई थी, अगर आपके पास कोई स्मार्ट होम गैजेट नहीं है तो आप इसे हटा सकते हैं।

Compasszoom icon
612

Compass

यह ऐप दिशा बताने के लिए इस्तेमाल होती है। अगर आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ती या आप कभी ट्रेकिंग या नेविगेशन के लिए इसका इस्तेमाल नहीं करते, तो इसे हटा सकते हैं। यह ऐप 2009 में iOS 3 के साथ आई थी।

Measurezoom icon
712

Measure

यह ऐप चीजों की लंबाई या दूरी नापने के लिए है और 2018 में iOS 12 के साथ आई थी। अगर आप कभी इसका उपयोग नहीं करते, तो इसे हटाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Magnifierzoom icon
812

Magnifier

Magnifier Photo Credit: Google

Freeformzoom icon
912

Freeform

Freeform एक वर्चुअल ब्रेनस्टॉर्मिंग ऐप है जिसे Apple ने 2022 में लॉन्च किया था। इसका इस्तेमाल आइडिया शेयर करने और प्लानिंग के लिए होता है। अगर आप इस तरह की चीजों के लिए कोई और ऐप यूज करते हैं, तो इसे हटाया जा सकता है।

Bookszoom icon
1012

Books

अगर आप अपने iPhone पर ई-बुक्स नहीं पढ़ते हैं, तो आप Books ऐप को डिलीट कर सकते हैं। यह ऐप 2014 से iOS का हिस्सा है और केवल डिजिटल किताबें पढ़ने के लिए काम आता है। इसे हटाने से आपके फोन के दूसरे कामों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Reminderszoom icon
1112

Reminders

यह ऐप आपको टास्क या नोटिफिकेशन याद दिलाने के लिए है और 2011 से iOS का हिस्सा है। अगर आप To-Do List के लिए कोई और ऐप जैसे Google Tasks या Notion इस्तेमाल करते हैं, तो इसे हटा सकते हैं।

Apple Healthzoom icon
1212

ध्यान रखें

Apple Health, Mail, Maps, Contacts, Notes, Passwords, Podcasts, Shortcuts, Stocks, Tips, Translate, Watch और Weather जैसे ऐप्स भी हटाए जा सकते हैं, लेकिन ये जरूरत के समय काम आ सकते हैं। इसलिए इन्हें तभी हटाएं जब आपको स्टोरेज की बहुत कमी हो।