08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

YouTube TV का Multiview फीचर हुआ लाइव, एक साथ एक स्क्रीन पर देख सकेंगे चार शो

YouTube TV का Multiview फीचर फाइनली लाइव हो गया है। जैसे कि नाम से समझ आता है इस नए फीचर की मदद से यूजर्स यूट्यूब पर एक समय में एक-साथ चार अलग-अलग कॉन्टेंट स्ट्रीम कर सकेंगे। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 30, 2023, 05:03 PM IST

Youtube

Story Highlights

  • YouTube TV का "Multiview" फीचर मार्च में हुआ था अनाउंस
  • तब से टेस्टिंग फेज में था यह फीचर
  • अब फाइनली सभी लोगों के लिए हुआ रोलआउट

YouTube TV ने लंबे समय बाद अब अपना “Multiview” फीचर फाइनली रोलआउट कर दिया है। बता दें, पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने इस फीचर को मार्च महीने में अनाउंस किया था। हालांकि, उस वक्त इस फीचर को टेस्टिंग फेज के दौरान रिलीज किया गया था, जो कि कुछ लोगों तक ही सीमित था। वहीं, अब फाइनली यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो चुका है। जैसे कि नाम से समझ आता है इस नए फीचर की मदद से यूजर्स यूट्यूब पर एक समय में एक-साथ चार अलग-अलग कॉन्टेंट स्ट्रीम कर सकेंगे। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।

YouTube TV ने इस साल मार्च में नया “Multiview” फीचर अनाउंस किया था। यह फीचर यूट्यूब यूजर्स को एक समय में एक-साथ चार अलग-अलग कॉन्टेंट एक ही स्क्रीन पर देखने की सुविधा प्रोवाइड करता है। मार्च से अब-तक यह फीचर टेस्टिंग फेज में था। हालांकि, अब इसे सभी यूजर्स के लिए ऑफिशियली रोलआउट कर दिया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी एक स्क्रीन पर चार अलग-अलग कॉन्टेंट देखने की सुविधा स्पोर्ट्स कॉन्टेंट तक ही सीमित है। जल्द ही यह सपोर्ट नॉन-स्पोर्ट्स वीडियो को भी प्राप्त होगा।


बता दें, यह फीचर खासतौर पर यूजर्स के लिए उस वक्त काम आएगा, जब एक ही समय में अलग-अलग जरूरी मैच टेलीकास्ट हो रहे हों। ऐसे में यूजर्स वह सभी मैच एक-साथ एक स्क्रीन पर इन्जॉय कर सकेंगे।

YouTube Tv कैसे इन्जॉय करें मल्टीव्यू फीचर-

YouTube Tv पर मल्टीव्यू फीचर इन्जॉय करने के लिए आपको सबसे पहले ‘Home’ टैब पर आना होगा।

इसके बाद आपको यहां Top Picks for You सेक्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक कर दें। यहां आप एक स्क्रीन पर एक-साथ चार गेम शो स्ट्रीम कर सकेंगे।

TRENDING NOW

नॉन-स्पोर्ट्स चैनल्स को मिला “Multiview” सपोर्ट!

आपको बता दें, मार्च में “Multiview” फीचर अनाउंस करने के बाद जून महीने में एक अपडेट भी देखने को मिला था। जून महीने में जानकारी मिली थी कि यूट्यूब टीवी में अब नॉन-स्पोर्ट्स वीडियो को भी मल्टीव्यू सपोर्ट मिल गया है। हालांकि, यह अपडेट भी टेस्टिंग फेज में चुनिंदा यूजर्स तक ही सीमित था। अपडेट में जानकारी मिली थी कि यूट्यूब टीवी पर अब स्पोर्ट्स के साथ-साथ न्यूज, बिजनेस न्यूज, वेदर और इंटरव्यू जैसे वीडियो को भी एक साथ एक स्क्रीन पर देखा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language