comscore

Year Ender 2024: Digital Arrest से AI Voice Scam तक, स्कैमर्स ने इन नए तरीकों से लोगों को बनाया अपना शिकार

Year Ender 2024: इस साल स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल किया। इसमें Digital Arrest से लेकर AI Voice स्कैम तक शामिल हैं। इनके बारे में नीचे पूरी डिटेल दी गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 24, 2024, 01:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Year Ender 2024: साल 2024 में कई ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आए। जहां एक तरफ इन्वेस्टमेंट स्कीम का लालच देकर लोगों के अकाउंट खाली किए गए, तो दूसरी तरफ कईओं को डिजिटल अरेस्ट करके लाखों का चूना लगाया गया। हम आपको यहां इस वर्ष के सबसे ज्यादा चर्चा में बने स्कैम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे सीख लेकर आप आने वाले साल में अपने आप और अपने परिवार को स्कैमर्स का शिकार होने से बचा सकेंगे। news और पढें: Year Ender 2024: Bard बना Gemini... Grok हुआ फ्री... 2024 में AI चैटबॉट से जुड़े हुए ये बदलाव

Digital Arrest

डिजिटल अरेस्ट एक प्रकार की साइबर ठगी है। इसमें स्कैमर्स सरकारी विभाग के अधिकारी होने का झूठा दावा करते हैं और शिकार हुए लोगों को धमका के डर का महौल बनाते हैं। इस दौरान ठग वीडियो कॉल जारी रखने और नकली केस को खत्म करने के लिए पैसा ट्रांसफर करने का दबाव बनाते हैं। ज्यादातर लोग पैसा ट्रांसफर कर देते हैं। यदि कोई आपको ऐसे कॉल करके डराता है या फिर धमकाता है, तो उसका डटकर सामना करें। अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। कोई भी विभाग ऑनलाइन पैसे मांगता है और न ही वीडियो कॉल करके पूछताछ करता है। ऐसा होने पर तुरंत 1930 पर शिकायत करें। news और पढें: Year Ender 2024: इस साल इन Top-5 मोबाइल गेम्स ने दी दस्तक, करोड़ों गेमर्स की बने पहली पसंद

Investment Scam

साल 2024 में इवेस्टमेंट स्कैम के बहुत मामले सामने आए। स्कैमर्स ने फेक क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट और स्टॉक मार्केट से जुड़े प्रोजेक्ट व स्कीम का लालच देकर लोगों को खूब चूना लगाया। इसके अलावा, फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर भी लोगों के अकाउंट खाली किए गए। अगर आपको भी सोशल मीडिया पर कोई स्कीम को लेकर रीच करता है, तो सावधान हो जाएं और उसकी पूरी पड़ताल करें। news और पढें: Year Ender 2024: Dell XPS 13 से लेकर Apple MacBook Pro तक, इस साल लॉन्च हुए ये लैपटॉप

AI Voice Scam

इस साल एआई वॉइस स्कैम के मामले भी सामने आएं। इसे अंजाम देने के लिए स्कैमर्स आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले टूल का सहारा लेकर आपके या फिर आपके किसी जानने वाले की आवाज का छोटा-सा हिस्सा लेकर वॉइज क्लोन बना लेते हैं। इसके बाद स्कैमर्स आपकी आवाज का सहारा लेकर आपके दोस्त या फिर परिवार के लोगों को ठगना शुरू कर देते हैं। इस तरह के स्कैम से बचने के लिए जिस नंबर से कॉल आई है, उस पर ध्यान दें। रुपये ट्रांसफर करने से पहले पहचान पुख्ता करें।

WhatsApp Wedding Card Scam

व्हाट्सएप वेडिंग कार्ड स्कैम इस वर्ष चर्चा का विषय बना रहा। इसमें स्कैमर्स शादी का डिजिटल कार्ड टारगेट व्यक्ति को व्हाट्सएप पर भेजते हैं। जैसे ही वह कार्ड ओपन करता है, तो उसके डिवाइस में मैलवेयर डाउनलोड हो जाता है, जिससे डिवाइस का पूरा कंट्रोल स्कैमर के पास चला जाता है। इससे निजी डेटा चोरी होने और बैंक अकाउंट खाली होने का खतरा मंडराने लगता है। इस तरह की ठगी से बचने के लिए भूलकर भी अज्ञात नंबर से आए मैसेज में लिंक ओपन न करें। उसे तुरंत ब्लॉक कर दें।