comscore

Xiaomi TV X Series और Redmi Watch 3 Active भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi Watch 3 Active और Xiaomi TV X Series के नए मॉडल भारत में लॉन्च हो गए हैं। रेडमी और शाओमी के ये प्रोडक्ट्स पिछले वर्जन के मुकाबले अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आते हैं।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 01, 2023, 02:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • शाओमी ने भारत में आज कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें स्मार्टफोन, टीवी, वॉच आदि शामिल हैं।
  • Redmi Watch 3 Active में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ-साथ बड़ी बैटरी मिलती है।
  • Xiaomi TV X Series में नया 65 इंच वाला मॉडल भी पेश हुआ है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi ने आज भारत में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें Redmi 12 4G/5G स्मार्टफोन के अलावा Redmi Watch 3 Active, Redmi TV X Series और Redmi SonicBass Wireless Earphones 2 शामिल हैं। रेडमी के नए स्मार्टवॉच में कंपनी ने कई प्रीमियम फीचर्स जोड़े हैं। साथ ही, यह ब्लूटूथ कॉलिंग और कई हेल्थ फीचर्स के साथ आता है। वहीं, Xiaomi TV X सीरीज में पहली बार कंपनी ने 65 इंच वाला मॉडल उतारा है। इसके अलावा नए PatchWall+ को भी पेश किया है, जिसे अब Xiaomi के सभी टीवी के लिए रोल आउट किया जाएगा। आइए, जानते हैं रेडमी के नए लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स के बारे मे..

Redmi Watch 3 Active

Redmi Watch 3 Active में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। साथ ही यह Bluetooth 5.3 को सपोर्ट करती है। इस वॉच में इन-बिल्ट माइक और स्पीकर मिलता है। यह दो कलर ऑप्शन- Platinum Grey और Charcoal Black में आता है। इस बजट स्मार्टवॉच में 1.83 इंच डिस्प्ले दिया गया है, जो 400 निट्स पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टवॉच में 200 से ज्यादा वॉच फेसेज दिए गए हैं और यह मैटालिक डिजाइन के साथ आती है।

इस स्मार्टवॉच में बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें सिंगल चार्ज पर 12 दिनों का बैटरी बैकअप मिलेगा। इसमें क्विक चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। Redmi Watch 3 Active में 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट फीचर मिलता है, जिसकी वजह से यह पानी में भींगने या डूबने पर भी खराब नहीं होती है। इसके अलावा इसमें SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे एडवांस हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स मिलेंगे।

यह स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इसके अलावा इसमें टॉर्च, प्राइवेसी लॉक, थिएटर मोड, शटर कैमरा, अलार्म, DND मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। Redmi Watch 3 Active की शुरुआती कीमत 2999 रुपये है। इसकी अर्ली सेल 3 अगस्त दिन के 12 बजे शुरू होगी। इसे Mi.com और Xiaomi Retail शॉप के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Xiaomi TV X Series

Xiaomi की यह नई TV X सीरीज चार स्क्रीन साइज 45 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच में आता है। इस सीरीज के सभी मॉडल में 4K डिस्प्ले मिलता है, जो HDR10, Dolby Vision, Reality Flow, WCG (वाइड कलर गैमट) सर्टिफाइड फीचर को सपोर्ट करता है। इस स्मार्ट टीवी सीरीज में 30W के स्पीकर्स दिए गए हैं, जो Dolby Audio, dts surrounding, dtsX जैसे फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। शाओमी की यह स्मार्ट टीवी Google TV सपोर्ट के साथ आता है। इसमें Ambient Mode और google assistant के साथ-साथ Chromecast बिल्ट-इन फीचर दिया गया है।

शाओमी ने इस स्मार्ट टीवी के साथ PatchWall+ UI को भी लॉन्च किया है, जिसमें 200 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल स्ट्रीमिंग की जा सकती है। इसके अलावा इसमें यूनिवर्सल सर्ट, डेडिकेटेड म्यूजिक टैब जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कितनी है कीमत?

Xiaomi TV X Series के 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, इसका 50 इंच वाला मॉडल 32,999 रुपये में मिलेगा, जबकि इसके 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 37,499 रुपये है। ये तीनों मॉडल 4 अगस्त को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ Mi.com और Xiaomi Retail के जरिए बेचे जाएंगे। वहीं, इसका टॉप 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 58,999 रुपये है। इसकी सेल 5 अगस्त को दिन के 12 बजे Flipkart, Mi.com और Xiaomi Retail पर शुरू होगी। इस स्मार्ट टीवी को ICICI बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। Redmi SonicBass Wireless Earphones 2 नैकबैंड की कीमत 1,199 रुपये है।