Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 23, 2023, 04:51 PM (IST)
Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन्स के दम पर ग्लोबल मार्केट में अपनी धाक जमा रखी है। अब कंपनी सॉफ्टवेयर सेक्टर में अपने कदम जमाने के लिए अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है। इससे बाजार में पहले से मौजूद हुवावे (Huawei) और गूगल (Google) के OS को जोरदार टक्कर मिलेगी। माना जा रहा है कि इस ओएस को इस साल लॉन्च किया जा सकता है और इससे शाओमी की सेल कई गुना बढ़ जाएगी। और पढें: Google Disco: ऐसा AI ब्राउजर जो सिर्फ प्रॉम्प्ट से बना देता है कस्टम App
गिच्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में टेक टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन का हवाला देते हुए बताया कि Xiaomi इस समय अपना ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार करने में लगा हुआ है। इसका नाम ‘miOS’ हो सकता है। इसका सपोर्ट स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्टवॉच में दिया जाएगा। यह ओएस Android ओपन सोर्स प्रोजेक्ट का भी हिस्सा होगा। इससे फायदा यह होगा कि शाओमी के ओएस में गूगल की भी सेवाएं मिलेंगी, लेकिन इससे गूगल को भी चुनौती मिलेगी। और पढें: iPhone और iPad यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google Chrome में मिलेगा Gemini
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि शाओमी के अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम को स्मार्टफोन के अलावा व्हीकल और अन्य प्रोडक्ट्स के लिए भी जारी किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक OS की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। और पढें: इंटरनेट के बिना भी Google Maps से पाएं रास्ता, जानें ये आसान ट्रिक
वर्तमान में Xiaomi के सारे स्मार्टफोन गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल का Android ओपन-सोर्स ओएस है।
स्मार्टफोन मेकर कंपनी Huawei ने कुछ साल पहले HarmonyOS को लॉन्च किया था। चीन में यह ऑपरेटिंग सिस्टम लोगों के बीच पॉपुलर हुआ, हालांकि भारत समेत अन्य देशों में इसको ज्यादा पसंद नहीं किया गया, क्योंकि इसमें गूगल की सेवाओं को शामिल नहीं जोड़ा गया था।
शाओमी ने इस महीने की शुरुआत में Redmi 12 को लॉन्च किया था। इस मोबाइल फोन की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। इसमें 6.79 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोन में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट और 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।