15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi, Samsung समेत 110 कंपनियों को राहत, इंपोर्ट कर सकेंगे लैपटॉप

सरकार ने 110 कंपनियों को देश में लैपटॉप इंपोर्ट करने की अनुमति दे दी है। इन कंपनियों को नए इंपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत लैपटॉप इंपोर्ट करने की अनुमति दी गई है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Nov 02, 2023, 05:33 PM IST

Amazon is offering discounts on a range of gaming laptops

Story Highlights

  • सरकार ने 110 कंपनियों को लैपटॉप इंपोर्ट करने की अनुमति दी है।
  • साल की शुरुआत में सरकार ने इंपोर्ट पर बैन लगाया था।
  • सैमसंग, शाओमी समेत कई कंपनियों को इससे राहत मिली है।

सरकार ने Xiaomi, Samsung, HP समेत 110 कंपनियों को लैपटॉप इंपोर्ट करने की अनुमति दी है। इससे पहले साल की शुरुआत में सरकार ने भारत में लैपटॉप इंपोर्ट करने पर पाबंदी लगाई थी। इन कंपनियों को सरकार ने लैपटॉप इंपोर्ट करने लिए लाइसेंस लेने के लिए कहा था। हालांकि, बाद में सरकार ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया और नया इंपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम लाने की बात कही थी। इस नए सिस्टम के तहत कंपनियों को लैपटॉप इंपोर्ट करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। यही नहीं, उन्हें यह भी ब्योरा देना होगा कि उनकी क्वालिटी कैसी है और कितने वैल्यू के लैपटॉप इंपोर्ट किए जा रहे हैं?

इंपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम

सरकार का यह इंपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम 1 नवंबर 2023 से प्रभावित हो गया है। इसमें अब तक सरकार ने कुल 110 कपनियों को लैपटॉप इंपोर्ट करने की अनुमति दी है। ये कंपनियां लैपटॉप के साथ-साथ टैबलेट्स एवं अन्य IT हार्डवेयर प्रोडक्ट को इंपोर्ट कर पाएंगी।

Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि 110 इंपोर्ट ऑथेराइजेशन को अब तक अप्रूवल मिल गया है। सभी मुख्य IT हार्डवेयर कंपनियों को यह ऑथिरिटी मिल चुकी है। सभी अप्लीकेशन को समय सीमा के अंदर अनुमति दी गई है। अब तक कोई भी अप्लीकेशन पेंडिंग नहीं है। Samsung, Apple, Xiaomi, Lenovo, HP, Dell, Acer, IBM जैसी मुख्य कंपनियों को सरकार की तरफ से लैपटॉप और कम्प्यूटर हार्डवेयर इंपोर्ट करने की अनुमति मिल चुकी है।

नई पॉलिसी से होगी ट्रैकिंग

यह नया इंपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम पर्सनल कम्प्यूटर्स, माइक्रो कम्प्यूटर्स, मेनफ्रेम बड़े कम्प्यूटर्स और डेटा सेंटर मशीन के लिए है। इस मैनेजमेंट सिस्टम को लाने का मुख्य उदेश्य शिपमेंट की मॉनिटरिंग करना और सप्लाई चेन में विश्वास पैदा करना है। हालांकि, अभी भी कुछ कंपनियां हैं, जिन्हें सरकार ने इंपोर्ट की अनुमति नहीं दी है। नई पॉलिसी में प्राइवेट कंपनियों को सरकारी एजेंसियों को डिफेंस और सिक्योरिटी पर्पस के लिए कम्प्यूटर इंपोर्ट करने की अनुमति मिल गई।

TRENDING NOW

सरकार इस समय देश को आईटी हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की तैयारी में है। सरकार ने इसके लिए मेक इन इंडिया प्रोग्राम चलाया है। देश में Apple, Samsung, Google जैसी बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स बना रहे हैं। भारत इस समय लैपटॉप, कम्प्यूटर, स्मार्टफोन आदि के लिए बड़ा बाजार है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language