
Xiaomi कंपनी जल्द ही अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक धाकड़ फोन की एंट्री करने वाली है। लेटेस्ट लीक में इस फोन की पहली झलक सामने आई है। इसके अलावा, फोन के फीचर्स भी लीक हो गए हैं। लीक की मानें, तो यह फोन Xiaomi Mix 5 होगा। जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह अपकमिंग फोन साल 2021 में लॉन्च हुए Xiaomi Mix 4 का सक्सेसर होने वाला है। लीक फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में कंपनी 108MP कैमरा, 200W फास्ट चार्जिंग व 12GB RAM से लैस होगा। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर Xiaomi Mix 5 फोन की लाइव तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में फोन के फीचर्स से जुड़ी कुछ डिटेल्स भी देखी जा सकती है। इसके अलावा, लीक तस्वीर में फोन का फ्रंट डिजाइन भी देखने को मिला है।
सबसे पहले डिजाइन की बात करें, तो शाओमी मिक्स 5 फोन में बॉक्सी बिल्ड देखने को मिला है। इसके चारो ओर मौजूद बेजल्स काफी पतले हैं। इसके अलावा, डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए किसी प्रकार का पंच-होल कटआउट देखने को नहीं मिल रहा। ऐसे में माना जा सकता है कि यह फोन इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा से लैस हो सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो लीक तस्वीर से जानकारी मिलती है कि फोन में 6.73 इंच का एक बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 3200 x 1440 पिक्सल होगा। प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी डिस्प्ले में देखने को नहीं मिली है। हालांकि, इसमें 12GB RAM मिलेगी। फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगा। फोन की बैटरी 4,820mAh की होगी। पुरानी लीक्स में सामने आ चुका है कि फोन में 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
Mi Mix 4 की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोससेर दिया गया है, जिसके साथ 12GB RAM मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का सेकेंडरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी 4,500mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language