Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 10, 2025, 04:19 PM (IST)
XElectron ने अपने पोर्टेट मोनिटर पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करते हुए कई पोर्टेट मोनिटर्स को भारत में लॉन्च किया है। इसमें 14 इंच से लेकर 17.3 इंच तक के डिस्प्ले साइज शामिल हैं। इन्हें आप अपने एक्सटेंडेड डिस्प्ले, मिरर स्क्रीन या फिर मल्टीटास्किंग के लिए सेकेंडरी मॉनिटर के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। डिजाइन की बात करें, तो यह स्लिम लुक के साथ आने वाला पोर्टेट डिजाइन है, जो कि मोबाइल व हाइब्रिड सेटअप के लिए परफेक्ट रहेंगे। ऑडियो के लिए इनमें कंपनी ने स्पीकर्स भी दिए हैं। साइज की बात करें, तो कंपनी ने इनमें 14 इंच, 15.6 इंच, 16.1 इंच और 17.3 इंच साइज पेश किए हैं। यहां जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभ डिटेल्स।
XElectron ARZOPA सीरीज की कीमत की बात करें, तो कंपनी ने 14 इंच मॉडल को 10,790 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, 15.6 इंच के मॉडल की कीमत 11,499 रुपये है। इसके अलावा, 16.1 इंच के 60Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, 16.1 इंच के 144Hz रिफ्रेश रेट मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। 17.3 इंच वाला मॉडल 15,999 रुपये में आता है। सभी मॉडल्स की सेल Amazon पर उपलब्ध है।
फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इन डिस्प्ले के चार साइज में पेश किए हैं, जिसमें 14 इंच, 15.6 इंच, 16.1 इंच और 17.3 इंच शामिल है। ये सभी Full HD IPS डिस्प्ले है, जिसमें 178 डिग्री व्यूविंग एंगल मिलता है। 16.1 इंच मॉडल की बात करें, तो इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। बाकी सभी मॉडल्स 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं।
ARZOPA सीरीज में मेटल बॉडी दी गई है, जिसमें बिल्ट-इन kickstand दिया गया है। इस स्टैंड के जरिए आप डिस्प्ले को किसी भी एंगल में एडस्ट कर सकेंगे। ऑडियो के लिए कंपनी ने डिस्प्ले में स्पीकर्स भी दिए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Dual USB-C (power & video) व HDMI input मिलता है।