Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 23, 2025, 08:29 AM (IST)
Microsoft अपने अगले जेनरेशन Xbox को लेकर बड़ी तैयारी में है। कंपनी की Xbox प्रेसीडेंट Sarah Bond ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आने वाला Xbox अब तक का सबसे पावरफुल और हाई-एंड कंसोल होगा। उन्होंने कहा ‘यह अब तक के किसी भी हार्डवेयर जेनरेशन से सबसे बड़ा ‘Technical Leap’ होगा’ इसका मतलब है कि आने वाला Xbox न सिर्फ गेमिंग एक्सपीरियंस को नई ऊंचाई पर ले जाएगा बल्कि यह Windows पर चलने वाला पहला Xbox भी हो सकता है। और पढें: Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally की सेल हुई लाइव, जानिए कीमत और फीचर्स
दरअसल हाल ही में Microsoft ने Asus के साथ मिलकर ROG Xbox Ally Series नाम से पहला Xbox-ब्रांडेड हैंडहेल्ड डिवाइस लॉन्च किया था। यह डिवाइस Windows पर चलता है लेकिन इसमें एक स्पेशल Xbox फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस दिया गया है, जिससे गेम सीधे लॉन्च किए जा सकते हैं। अब सारा बॉन्ड ने इशारा किया है कि अगला Xbox भी इसी तरह का हाइब्रिड सिस्टम हो सकता है, यानी एक ऐसा कंसोल जो PC और Xbox दोनों की खूबियों को जोड़े। और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर
मौजूदा समय में Xbox कई बड़े बदलावों के दौर से गुजर रहा है। Xbox Game Pass अब PC पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है और कई Xbox एक्सक्लूसिव गेम्स अब क्रॉस-प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं। इससे साफ है कि Microsoft अपने गेमिंग इकोसिस्टम को सीमित प्लेटफॉर्म से बाहर ले जाना चाहता है। इसके अलावा कंपनी ने AMD के साथ अगले कुछ सालों के लिए पार्टनरशिप की है ताकि आने वाले Xbox को पावर देने वाले Chips तैयार किए जा सकें। मौजूदा Xbox Series X/S और ROG Ally डिवाइस भी AMD चिप्स पर चलते हैं, जिससे माना जा रहा है कि नई Xbox लाइनअप में भी यही टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। और पढें: Xbox फैंस को झटका! Microsoft ने एक साथ 3 बड़े अपकमिंग गेम किए कैंसिल, 9000 कर्मचारी बाहर
कुल मिलाकर Microsoft का अगला Xbox एक बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कंसोल 2027 तक लॉन्च हो सकता है, उसी साल जब Sony का PS6 भी आने की उम्मीद है। अगर अगला Xbox वास्तव में Windows पर चलता है तो यह गेमर्स को Steam, EA और Epic Games Store जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी आसानी से गेम खेलने की आजादी देगा। सारा बॉन्ड ने कहा ‘हम Windows टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि Windows गेमिंग के लिए नंबर वन प्लेटफॉर्म बने’ यह बयान इस बात की पुष्टि करता है कि आने वाला Xbox सिर्फ एक कंसोल नहीं बल्कि एक हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग सिस्टम बनने जा रहा है।