comscore

WWDC 2023: iOS 17 हुआ लॉन्च, मिलेंगे वॉइसमेल, स्टीकर्स समेत कई नए फीचर्स

Apple ने अपने सालाना WWDC इवेंट में नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 को पेश किया है। एप्पल के इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में पिछले वर्जन के मुकाबले कई अपग्रेड्स मिलेंगे, जिनमें लाइव वॉइस मेल, स्टीकर्स आदि शामिल हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 05, 2023, 11:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple ने iOS 17 पेश कर दिया है, जिसे अगले महीने रोल आउट किया जाएगा।
  • इस नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में लाइव ट्रांसक्रिप्ट, इमोजी जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
  • साथ ही, इसमें जर्नल को भी इंट्रोड्यूस किया गया है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WWDC 2023 में एप्पल ने नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 को पेश किया है। iPhones के इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को पिछले वर्जन के मुकाबले बेहतर बनाया गया है। एप्पल ने इसमें कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जिनमें लाइव वॉइसमेल, स्टीकर्स आदि शामिल हैं। इसके अलावा इसके यूजर इंटरफेस में भी अपग्रेड देखने को मिलेगा। यूजर्स अब अपने आईफोन की कॉलर स्क्रीन को भी कस्टमाइज कर सकेंगे। news और पढें: Apple iOS 17.3 Update: iPhone चोरी होने पर अब नहीं होगी टेंशन, आ गया गजब सिक्योरिटी फीचर

बेहतर यूजर एक्सपीरियंस

Apple के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्रेग फेडरिगी ने iOS 17 को पेश करते हुए कहा कि नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए फोन, फेसटाइम और मैसेज जैसे कम्युनिकेशन टूल्स में बड़ा इंप्रूवमेंट्स देखने को मिलेगा। इसके अलवाा AirDrop को शेयर करने,ऑटोकरेक्ट को और बेहतर बनाने के लिए कई फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसकी वजह से यूजर्स को बिलकुल नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इसके अलावा Journal और StandBy जैसे नए फीचर्स मिलेंगे। news और पढें: Apple iOS 17.3 अपडेट की रोलआउट डेट हो गई लीक, मिलेंगे Stolen Device Protection जैसे धांसू फीचर्स!

मिलेंगे ये फीचर्स

iOS 17 के फोन ऐप में मेजर अपग्रेड किया गया है। अब यूजर्स को पर्सनलाइज्ट कॉन्टैक्ट पोस्टर डिस्प्ले पर नजर आएंगे। यूजर्स इसमें मेमोजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा iOS 17 के साथ लाइव वॉइसमेल फीचर भी मिलेगा, जो रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन कर सकेगा। यह फीचर कॉलर को मैसेज छोड़ने, स्पैम कॉल आइडेंटिफाई करने आदि में मदद करेगा। एप्पल ने इसमें न्यूरल इंजन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। news और पढें: iOS 17.1 में मिलेंगे 7 नए फीचर, दूर होंगी कई दिकक्तें

एप्पल ने नए iOS 17 के साथ फेस टाइम में ऑडियो और वीडियो मैसेज फीचर जोड़ा है। इसके अलावा फेसटाइम कॉल्स को और ज्यादा एक्सप्रेसिव बनाने के लिए रिएक्शन फीचर को भी जोड़ा गया है, जिसमें हार्ट, बलून्स और सिम्पल जेस्चर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यही नहीं, iMessage को भी अपग्रेड किया गया है। इसमें यूजर्स अब लाइव स्टीकर्स को क्रिएट कर सकेंगे और इमोजी में कन्वर्ट कर पाएंगे।

iOS 17 में AirDrop और NameDrop फीचर को भी अपग्रेड किया गया है। यूजर्स अपने जानने वालों को आसानी से फोटो शेयर कर सकेंगे। आईफोन में कॉपी करके इसे अपने अन्य एप्पल डिवाइस में पेस्ट भी कर सकेंगे। इसके अलावा मैसेज या मेल टाइप करते समय ऑटोकरेक्शन और डिक्टेशन फीचर भी मिलेगा।

कब होगा उपलब्ध?

एप्पल का नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 डेवलपर्स प्रोग्राम में पार्टिशिपेट करने वाले मेंबर्स के लिए आज से रोल आउट हो जाएगा। वहीं, पब्लिक के लिए यह ऑपरेटिंग सिस्टम अगले महीने यानी जुलाई से रोल आउट होगा। यूजर्स iPhone XS या इससे ऊपर के आईफोन में इस ऑपरेटिंग सिस्टम को फ्री में अपग्रेड कर सकेंगे। नए iOS 17 के कुछ फीचर्स रीजन स्पेसिफिक हैं,जो केवल चुनिंदा देशों में उपलब्ध होंगे।