
World Password Day 4 मई को है और उससे पहले NordPass ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया है कि कैसे लोग ऑनलाइन अकाउंट में कमजोर पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे हैकर 1 मिनट से भी कम समय में क्रैक कर सकते हैं। दरअसल, दुनियाभर में बहुत सी सरकार और कुछ गैर सरकारी संस्थाएं ऑनलाइन डाटा लीक्स को लेकर काफी चिंतित है। ऐसे में NordPass की रिपोर्ट कहती है कि अधिकतर लोग बड़ा ही साधारण सा पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं।
NordPass की इस रिपोर्ट्स के लिए करीब 3TB के डाटा का विश्लेषण किया और बताया कि 200 प्रकार के पासवर्ड ऐसे हैं, जिन्हें काफी कॉमन हैं। यह करीब 30 देशों में कॉमन हैं। रिपोर्ट में काफी हैरान करने वाले नतीजे सामने आई हैं। जहां दुनियाभर में साइबर सिक्योरिटी के मद्देनजर लोगों को जागरुक बनाया जा रहा है और कई यूजर्स अपने डाटा की सुरक्षा एक कमजोर पासवर्ड के हवाले छोड़ देते हैं।
NordPass ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया है कि अधिकतर यूजर्स अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट में एक ही प्रकार का पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर हैकर्स द्वारा एक पासवर्ड मिल जाने पर वह सभी अकाउंट को हैक कर सकता है। ये यूजर्स के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
NordPass ने अपनी वेबसाइट्स पर कुल 200 प्रकार के पासवर्ड ऐसे बताएं है, जो सबसे कॉमन हैं। इसमें सबसे पहला कॉमन पासवर्ड Password है। रिपोर्ट्स में 1-3 नंबर तक गिए गए पासवर्ड को 1 सेकेंड से कम समय में क्रेच किया जा सकता है। कुल मिलाकर टॉप 10 में 8 पासवर्ड ऐसे हैं, जो 1 सेकेंड से भी कम समय में क्रैक किए जा सकते हैं।
विशेषज्ञों की मानें तो यूजर्स को अपने अलग-अलग अकाउंट के लिए अलग-अलग स्ट्रांग पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें नाम, मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि को नजर अंदाज करना चाहिए। साथ किसी भी पासवर्ड को बनाने के लिए इसमें स्मॉल और बड़े कैपिटल, स्पेशल कैरेक्टर और नंबर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें मोबाइल नंबर, नाम और डेट ऑफ बर्थ आदि को नजर अंदाज करना चाहिए।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language