comscore

iPhone के बैक-पैनल में दिख रहा ब्लैक डॉट नहीं है कैमरा, जानें इसकी सच्चाई

IPhone के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल के कैमरे के पास ब्लैक डॉट मौजूद है। जाहिर है आपने भी कभी न कभी इस डॉट को देखा होगा। इसके बारे में जानना चाहते हो, तो नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 12, 2024, 01:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में ब्लैक डॉट होता है
  • क्या है ये ब्लैक डॉट और क्या काम करता है
  • इसकी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone की मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है। अब सभी आईफोन के बेस से लेकर प्रो व प्रो मैक्स मॉडल तक का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी iPhone 14 Pro या फिर iPhone 15 Pro Max यूज करते हैं। आपने कभी न कभी डिवाइस के कैमरे के पास ब्लैक डॉट को जरूर नोटिस किया होगा। आपके दिमाग में यह सवाल भी जरूर उठा होगा कि यह ब्लैक डॉट क्या है और क्यों कैमरे के साथ मौजूद है, तो इसका जवाब आपको हमारी इस खबर में मिलेगा। हम आपको यहां ब्लैक डॉट के बारे में विस्तार से बताएंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि आप कैसे इसका उपयोग कर सकते हैं। news और पढें: iPhone 16 लॉन्च से पहले घट गई iPhone 15 Pro Max की कीमत, अंबानी ने दिया सरप्राइज गिफ्ट

आईफोन में क्या ब्लैक डॉट ?

एप्पल के आईफोन में मौजूद ब्लैक डॉट असल में एक प्रकार का स्कैनर है। इसका नाम LiDAR है, जिसका पूरा नाम Light Detection and Ranging है। इसकी खूबी है कि यह लो-लाइट कंडीशन में बढ़िया फोटो क्लिक करता है। इसके जरिए आप 3डी मैप बनाने के साथ 3डी फाइल को एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा, सेंसर की मदद से किसी भी सरफेस की लंबाई और ऊंचाई को मापा जा सकता है। news और पढें: Samsung Galaxy S24 Ultra Vs iPhone 15 Pro Max: दोनों प्रीमियम फोन्स में से कौन है बेस्ट, जानें यहां

कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल ?

आप इस सेंसर को यूज करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एप स्टोर (App Store) से 3डी स्कैनर नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा। इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप किसी भी ऑब्जेक्ट को स्कैन करके उसका 3डी वर्जन तैयार कर सकेंगे। उसे एडिट करने की सुविधा भी मिलेगी।

इस ऐप के जरिए आप किसी भी ऑब्जेक्ट को माप सकते हैं। इसके अलावा, आप Canvas: LiDAR 3D Measurement ऐप का यूज करके अपने घर को अपने हिसाब से डिजाइन कर सकते हैं। इसके लिए कैमरा ओपन करें और ऑब्जेक्ट की तरफ प्वाइंट करें। इसके बाद सेंसर 3डी इमेज तैयार करके स्क्रीन पर दिखाएगा।

खेल सकते हैं गेम

Augmented Reality तकनीक का सहारा लेकर यह सेंसर वर्चुअली गेम खेलने की अनुमति देता है। इसके जरिए आप अपने कमरे में वर्चुअली Angry Birds AR जैसे शानदार गेम खेल सकते हैं।