comscore

X (Twitter) पर क्या है ‘Click Here’ ट्रेंड? आम जनता से लेकर दिग्गज तक कर रहे पोस्ट

X (Twitter) पर ‘Click Here’ ट्रेंड चल रहा है। इस ट्रेंड के तहत लोग माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं, जिसमें बड़ा-सा एरो और क्लिक हेयर लिखा दिख रहा है। आखिर क्या है यह ट्रेंड? जानें यहां।

Published By: Manisha | Published: Mar 31, 2024, 09:54 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • X (Twitter) पर ‘Click Here’ ट्रेंड चल रहा है
  • इस ट्रेंड में लोग शेयर कर रहे हैं सीक्रेट मैसेज
  • जानें कैसे पढ़ें ये सीक्रेट मैसेज
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

X (Twitter) ‘Click Here’ Trend: रविवार सुबह जैसे ही आप अपना एक्स अकाउंट ओपन करेंगे, तो आपको एक-जैसी तस्वीर वाले हजारों पोस्ट देखने को मिलेंगे। इस तस्वीर पर बड़े से एरो के साथ ‘Click Here’ लिखा दिख रहा है। एक्स (ट्विटर) पर यह ट्रेंड कल शनिवार शाम से शुरू हुआ था। हैरान करने वाली बात यह है कि सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि दिग्गज पॉलिटिकल पार्टी, स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी व सेलिब्रिटी भी इस ट्रेंड में हिस्सा लेकर ‘Click Here’ वाली तस्वीर एक्स पर शेयर कर रहे हैं। आखिर क्या है यह ‘Click Here’ ट्रेंड और एक्स पर क्यों हो रहा तेजी से वायरल? जानें यहां। news और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा

क्या है यह ‘Click Here’ ट्रेंड?

X (Twitter) पर शनिवार शाम से हजारों लोग इस ‘Click Here’ ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं। इस ट्रेंड के तहत लोग एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं। इस तस्वीर में बड़ा-सा एरो देखा जा सकता है। एरो के साथ बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है ‘Click Here’। news और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick


असली खेल बताएं, तो X (Twitter) यह एरो ‘ALT’ टेक्स्ट की ओर इशारा कर रहा है। जैसे ही आप ‘ALT’ टेक्स्ट पर क्लिक करेंगे, तो वैसे ही आप पोस्ट के साथ शेयर किए सीक्रेट मैसेज को पढ़ सकेंगे। यह मैसेज सिर्फ ऑल्ट शब्द पर क्लिक करके ही पढ़ा जा सकेगा।

ALT Text फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ALT Text फीचर एक्स (ट्विटर) का काफी पुराना फीचर है। इस फीचर के तहत यूजर्स ट्विटर पर शेयर की गई फोटो के साथ कुछ जानकारी शेयर कर सकते हैं। इस जानकारी को आप ऑल्ट टेक्स्ट के तहत 1000 अक्षरों में लिख सकते हैं।

जैसे कि हमने बताया इस ट्रेंड में सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि राजनैतिक, खेल व मनोरंजन जगत तक के दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं। BJP के ऑफिशियल हैंडल के जरिए ऑल्ट मैसेज में लिखा गया है, “फिर एक बार मोदी सरकार।”

AAP के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई तस्वीर में लिखा है, “देश बचाने के लिए, 31 मार्च को चलें रामलीला मैदान”