
X (Twitter) ‘Click Here’ Trend: रविवार सुबह जैसे ही आप अपना एक्स अकाउंट ओपन करेंगे, तो आपको एक-जैसी तस्वीर वाले हजारों पोस्ट देखने को मिलेंगे। इस तस्वीर पर बड़े से एरो के साथ ‘Click Here’ लिखा दिख रहा है। एक्स (ट्विटर) पर यह ट्रेंड कल शनिवार शाम से शुरू हुआ था। हैरान करने वाली बात यह है कि सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि दिग्गज पॉलिटिकल पार्टी, स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी व सेलिब्रिटी भी इस ट्रेंड में हिस्सा लेकर ‘Click Here’ वाली तस्वीर एक्स पर शेयर कर रहे हैं। आखिर क्या है यह ‘Click Here’ ट्रेंड और एक्स पर क्यों हो रहा तेजी से वायरल? जानें यहां।
X (Twitter) पर शनिवार शाम से हजारों लोग इस ‘Click Here’ ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं। इस ट्रेंड के तहत लोग एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं। इस तस्वीर में बड़ा-सा एरो देखा जा सकता है। एरो के साथ बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है ‘Click Here’।
— BJP (@BJP4India) March 30, 2024
— AAP (@AamAadmiParty) March 30, 2024
#ClickHere pic.twitter.com/F9fGJT3Q4z
— India With Congress (@UWCforYouth) March 30, 2024
We all already know about this! pic.twitter.com/Ow5aMwytPc
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) March 30, 2024
असली खेल बताएं, तो X (Twitter) यह एरो ‘ALT’ टेक्स्ट की ओर इशारा कर रहा है। जैसे ही आप ‘ALT’ टेक्स्ट पर क्लिक करेंगे, तो वैसे ही आप पोस्ट के साथ शेयर किए सीक्रेट मैसेज को पढ़ सकेंगे। यह मैसेज सिर्फ ऑल्ट शब्द पर क्लिक करके ही पढ़ा जा सकेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ALT Text फीचर एक्स (ट्विटर) का काफी पुराना फीचर है। इस फीचर के तहत यूजर्स ट्विटर पर शेयर की गई फोटो के साथ कुछ जानकारी शेयर कर सकते हैं। इस जानकारी को आप ऑल्ट टेक्स्ट के तहत 1000 अक्षरों में लिख सकते हैं।
जैसे कि हमने बताया इस ट्रेंड में सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि राजनैतिक, खेल व मनोरंजन जगत तक के दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं। BJP के ऑफिशियल हैंडल के जरिए ऑल्ट मैसेज में लिखा गया है, “फिर एक बार मोदी सरकार।”
AAP के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई तस्वीर में लिखा है, “देश बचाने के लिए, 31 मार्च को चलें रामलीला मैदान”
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language