comscore

Vu VIBE QLED TV सीरीज लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Vu VIBE QLED TV सीरीज को इंडियन मार्केट में उतार दिया गया है। इसमें 43 इंच से लेकर 65 इंच तक के टीवी मिलते हैं। इनमें QLED डिस्प्ले के साथ-साथ दमदार साउंडबार और Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 31, 2024, 09:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vu VIBE QLED TV सीरीज को भारत में पेश किया गया है
  • इस टीवी सीरीज कई इंच के स्मार्ट टीवी शामिल हैं
  • इनमें लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vu VIBE QLED TV सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस लाइनअप में 43 इंच से लेकर 65 इंच तक के टीवी शामिल हैं। इन सभी स्मार्ट टीवी में क्लियर और शानदार साउंड के लिए 88W के साउंडबार का सपोर्ट दिया गया है। इनमें डुअल एम्पलीफायर चिप लगी है, जो AI फीचर से लैस है। साथ ही, डॉल्बी ऑडियो (Dolby Audio) और प्योर सराउंड मिलता है। इसके अलावा, टीवी में म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप स्पॉटिफाई (Spotify) और यूट्यूब (YouTube) भी मौजूद है।

Vu VIBE QLED TV सीरीज के स्पेसिफिकेशन

वीयू वाइब क्यूएलईडी टीवी सीरीज में 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज के टीवी हैं। इन सभी में क्यूएलईडी डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसको HDR10, HLG, ALLM, AI Picture Booster और Dynamic Contrast का सपोर्ट मिला है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टीवीज में क्वाज कोड AI प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है।

इन नए स्मार्ट टीवी के रिमोट में इंस्टेंट पिक्चर, साउंड के साथ-साथ एक्टिव वॉइस रिमोट और वॉइस सर्च का सपोर्ट दिया गया है। इनमें गेमिंग, सिनेमा और क्रिकेट मोड भी है। इसके अलावा, टीवीज में 88 वॉट पावर वाला साउंडबार मिलता है, जो 5 साउंड मोड, प्योर साउंड एन्हांसमेंट और साउंड ओन्ली मोड से लैस है।

अन्य डिटेल

वीयू के नए स्मार्ट टीवी गूगल टीवी ओएस (Google TV OS) पर काम करते हैं। इनमें 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ब्लूटूथ, वाई-फाई 3, एचडीएमआई, 2 यूएसबी, 1 डिजिटल आउट, ऑडियो जैक और AV इनपुट दिया गया है। इसमें गूगल क्रोमकास्ट भी है। इस पर 1 साल की वारंटी मिल रही है।

कितनी है कीमत

टेक ब्रांड वीयू के अनुसार, (Vu 43VIBE24) 43 इंच, (Vu 50VIBE24) 50 इंच और (Vu 55VIBE24) 55 इंच वाले टीवी कीमत क्रामश: 30,999 रुपये, 35,999 रुपये और 41,999 रुपये तय की गई है। वहीं, इसके टॉप मॉडल यानी 65 इंच वाले टीवी को 58,999 रुपये में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

बता दें कि वीयू ने इस साल अप्रैल में वीयू सिनेमा टीवी 2024 एडिशन को लॉन्च किया था, जिसमें दो स्क्रीन साइज के टीवी मौजूद हैं। इनमें पहला 43 इंच और दूसरा 55 इंच का टीवी शामिल है। दोनों टीवी में 4के डिस्प्ले दिया गया है। इनकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसके अलावा, टीवीज में नेटफ्लिक, अमेजन प्राइम और यूट्यूब जैसे ऐप्स का एक्सेस दिया गया है। इस लाइनअप की शुरुआती कीमत 25,999 रुपये है।