comscore

आ रहा Vivo Y300 धाकड़ स्मार्टफोन, लॉन्च टाइमलाइन लीक, लुक भी होगा एक-नंबर

Vivo Y300 Plus के बाद जल्द ही मार्केट में Vivo Y300 फोन की एंट्री हो सकती है। फोन से जुड़ी डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई है।

Published By: Manisha | Published: Nov 11, 2024, 01:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y300 Plus स्मार्टफोन हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब कंपनी इस सीरीज के तहत एक और एडिशन लेकर आने वाली है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सीरीज के नए वनीला वर्जन Vivo Y300 की जानकारी सामने आई है। लीक रिपोर्ट में Vivo Y300 फोन की लॉन्च टाइमलाइन व कलर ऑप्शन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की गई है। वीवो वाई300 प्लस फोन की बात करें, तो इस फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग मिलती है। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र का हवाला देते हुए Vivo Y300 स्मार्टफोन की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन नवंबर के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसकी सटिक लॉन्च डेट रिवील नहीं की गई है। इसके अलावा, लीक की मानें, तो फोन में टाइटैनियम वाला डिजाइन दिया जाएगा। वहीं, फोन में तीन कलर ऑप्शन Phantom Purple, Titanium Silver और Emerald Green को पेश किया जाने वाला है। वहीं, कंपनी ने भी फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

रिपोर्ट की मानें, तो फोन में फोटोग्राफी के लिए Sony IMX882 पोट्रेट कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि, इसके मेगापिक्सल सामने नहीं आए हैं। इसके साथ ही फोन में AI Aura Light सपोर्ट मिलता है। साथ ही चार्जिंग के लिए फोन में 80W फ्लैश चार्ज सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

Vivo Y300 Plus: Specifications

वहीं, Vivo Y300 Plus के फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.78 इंच Full HD+ का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, डिस्प्ले में 1300 nits ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह Android 14 बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है। इसमें 8GB LPDDR4X RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा LED फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।