
Vivo X100 सीरीज को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस लाइनअप में Vivo X100 और Vivo X100 Pro को शामिल किया गया है। अब स्मार्टफोन ब्रांड इस सीरीज में दो नए डिवाइस Vivo X100s और Vivo X100 Ultra को ऐड करने की तैयारी कर रही है। इन दोनों फोन की इमेज सामने आई हैं। इससे पहले स्मार्टफोन्स से संबंधित कई रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिनसे संभावित कीमत व लॉन्चिंग का पता चला।
जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X100s और Vivo X100 Ultra की ऑफिशियल फोटो चीन की सोशल मीडिया साइट पर वायरल हुई हैं। इन लीक फोटो को देखने से पता चलता है कि वीवो एक्स 100 अल्ट्रा नए कैमरा डिजाइन के साथ आएगा। वहीं, वीवो एक्स 100एस का डिजाइन वीवो एक्स 100 और एक्स 100 प्रो जैसा है। दोनों में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा।
सामने आई तस्वीरों को देखें, तो Vivo X100 Ultra में Zeiss द्वारा तैयार किया गया पेरिस्कोप लेंस दिया जाएगा। इसके कैमरा रिंग पर कुछ लिखा गया है। इसका साइज 14mm है। इसके अलावा, किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो एक्स 100 अल्ट्रा में एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें पावर के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दी जाएगी। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
अब वीवो के दूसरे डिवाइस यानी वीवो एक्स 100एस की बात करें, तो यह डिवाइस MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फोन में 1.5K रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही हैंडसेट में 5000mAh बैटरी दी जाने की संभावना है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
वीवो ने अभी तक वीवो एक्स 100 सीरीज के नए फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि कि वीवो एक्स 100 एस और एक्स 100 अल्ट्रा को इस साल सितंबर या फिर अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।
बता दें कि वीवो एक्स 100 अल्ट्रा और एक्स 100 एस के अलावा वीवो वी30ई को भी 2 मई को लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो वी30ई में 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका साइज 6.78 इंच होगा। इसमें Snapdragon 6 Gen 1 चिप दी जाएगी। साथ ही, फोन में 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। फिलहाल, इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language