16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo T4 5G फोन 7300mAh जंबो बैटरी के साथ होगा लॉन्च! फीचर्स व लॉन्च टाइमलाइन लीक

Vivo T4 5G फोन की लॉन्च टाइमलाइन, डिजाइन और फीचर्स ऑनलाइन हुए लीक। फोन में मिलेगी 7300mAh की जंबो बैटरी।

Published By: Manisha

Published: Apr 03, 2025, 01:06 PM IST

Vivo (33)

Vivo T4 5G फोन जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है। फिलहाल, कंपनी ने अब तक फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में फोन का डिजाइन, कलर ऑप्शन व लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ी डिटेल्स सामने आ गई है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन अप्रैल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है। वहीं, फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। इस फोन में दो कलर ऑप्शन Emerald Blaze और Phantom Grey शामिल होंगे। फीचर्स की बात करें, तो फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, यह फनो 7300mAh जंबो बैटरी के साथ मार्केट में दस्तक देगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

91mobiles की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है Vivo T4 5G फोन फ्लैगशिप इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ दस्तक देगा। फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मौजूद होगा। इसके अलावा, फोन में दो कलर ऑप्शन Emerald Blaze और Phantom Grey दस्तक दे सकते हैं। लीक की मानें, तो यह फोन अप्रैल के अंत तक भारत में दस्तक दे सकता है।

Vivo T4 5G India Specs (expected)

लीक फीचर्स की बात करें, तो Vivo T4 5G फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश मिल सकता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। यह फोन Android 15-बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम कर सकता है। फोन में 8GB RAM व 12GB RAM के ऑप्शन मिल सकते हैं। वहीं, स्टोरे में 128GB व 256GB के ऑप्शन मौजूद होंगे।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 7300mAh की होगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language