20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Toshiba ने भारत में 55 इंच और 65 इंच के दो 4K Mini LED स्मार्ट टीवी किए लॉन्च, जानें कीमत

Toshiba 4K Mini LED Smart TV M650 दो स्क्रीन साइज में पेश किया गया है, जिसमें 55 इंच और 65 इंच वेरिएंट्स मिलते हैं। इन दोनों ही वेरिएंट्स की सेल Amazon Prime Day Sale 2023 के दौरान शुरू होगी।

Published By: Manisha

Published: Jul 13, 2023, 07:25 PM IST

Toshiba 4K Mini LED Smart TV M650

Story Highlights

  • Toshiba 4K Mini LED Smart TV M650 टीवी की सेल 15 जुलाई से होगी शुरू
  • टीवी में मिलते हैं दो स्क्रीन साइज
  • ऑडियो के लिए टीवी में 49W साउंड आउटपुट दिया गया है

Toshiba कंपनी ने भारत में नया 4K Mini LED स्मार्ट टीवी Toshiba M650 लॉन्च किया है। यह टीवी दो स्क्रीन साइज में पेश किया गया है, जिसमें 55 इंच और 65 इंच वेरिएंट्स मिलते हैं। इन दोनों ही वेरिएंट्स की सेल Amazon Prime Day Sale 2023 के दौरान शुरू होगी। यह सेल 15 जुलाई से भारत में शुरू हो रही है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी का दावा है कि यह टीवी शानदार व्यूविंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। इसमें Quantum Dot Color और Full Array Local Dimming Pro के साथ Mini LED टेक्नोलॉजी दी गई है। ऑडियो के लिए टीवी में 49W साउंड आउटपुट मिलता है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Toshiba 4K Mini LED Smart TV M650 Price in India, Sale Details

कंपनी ने Toshiba M650 4K Mini LED को दो स्क्रीन साइज में पेश किया है। 55 इंच वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है, वहीं 65 इंच वाला वेरिएंट 74,999 रुपये में पेश किया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये टीवी की इंट्रोडक्ट्री प्राइसिंग है। कंपनी 21 जुलाई के बाद कीमतों में इजाफा कर देगी। जैसे कि हमने बताया इन स्मार्ट टीवी की सेल भारत में 15 जुलाई Amazon Prime Day Sale 2023 के दौरान शुरू होगी।

Toshiba 4K Mini LED Smart TV M650 Specifications

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो टीवी में 55 इंच और 65 इंच के दो मॉडल्स पेश किए गए हैं। यह दोनों ही 4K Mini LED स्क्रीन के साथ आते हैं। इसका रेजलूशन 3840 × 2160 पिक्सल है। टीवी स्क्रीन में 600 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस, 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके साथ इसमें MEMC, ALLM VRR, Dolby Vision IQ व HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी में अल्ट्रा-थिन बेजल्स दिए गए हैं। इसमें 1.5GB RAM और 4GB स्टोरेज मौजूद है।

टीवी में REGZA Engine ZR दिया गया है। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह टीवी कई AI फीचर्स प्रोवाइड करेगा, जिसमें सुपर कॉन्ट्रास्ट बूस्टर, कलर रिमास्टर प्रो और पिक्चर ऑप्टिमाइजेशन टेक्नोलॉजी आदि शामिल है। ऑडियो की बात करें, तो टीवी में 49W साउंड आउटपुट मिलता है। इसमें REGZA Sound, Dialogue Enhancer, 360 Sound Upscaling और REGZA Bass Woofer का सपोर्ट भी मौजूद है।

TRENDING NOW

कनेक्टिविटी की बात करें, तो टीवी में Apple Airplay, Bluetooth 5.0, dual-band Wi-Fi, HDMI 2.1 और USB पोर्ट्स का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, टीवी VIDAA ओएस पर काम करता है। इसमें आपको कई ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलेगा, जिसमें Netflix, Amazon Prime Video, Yupp TV, YouTube, Hungama, Daily Play Motion आदि शामिल है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language