comscore

AI नहीं सीखा तो नौकरी गई समझो! Apple के CEO Tim Cook की सख्त चेतावनी

आज की दुनिया में AI सिर्फ एक टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि नौकरी और करियर की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है। Apple के CEO टिम कुक ने साफ कहा है कि जो लोग AI नहीं सीखेंगे, वे आने वाले समय में पीछे छूट जाएंगे और अपनी नौकरी गंवा सकते हैं। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 19, 2025, 01:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple के CEO टिम कुक ने AI को लेकर एक बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर लोग AI से नहीं सीखते तो वे नौकरी की दौड़ में पीछे छूट जाएंगे। टिम कुक ने हाल ही में क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी में कर्मचारियों और छात्रों के बीच बात करते हुए कहा कि AI अब कोई अतिरिक्त स्किल नहीं बल्कि एक जरूरी स्किल बन चुका है। ऑफिस से लेकर एज्युकेशन तक हर जगह AI को अपनाने का दबाव बढ़ रहा है और यह आने वाले सबसे लिए जरूरी हो जाएगा। news और पढें: Apple iPhone Air: डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा और कीमत, जानिए सब कुछ

शिक्षा जगत में भी AI होगा जरूरी

टिम कुक ने कहा कि अब छात्र AI को नजरअंदाज नहीं कर सकते। स्कूल और कॉलेज को अपनी पढ़ाई में AI को शामिल करना होगा, ताकि बच्चे भविष्य की नौकरियों और चुनौतियों के लिए तैयार हों। पढ़ाई में AI प्लेटफॉर्म, खुद से सीखने वाली तकनीक और AI से जुड़ी नैतिक बातें भी पढ़ाई का हिस्सा बन सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टीचर को भी AI सीखना चाहिए, वरना वे शिक्षा के क्षेत्र में पीछे रह जाएंगे। कंपनियों में वही लोग आगे बढ़ रहे हैं, जिन्हें मशीन लर्निंग, डेटा एनालिसिस और AI टूल्स का सही इस्तेमाल करना आता है। आजकल छोटे-छोटे AI सर्टिफिकेट कोर्स भी नौकरी पाने और करियर में तरक्की करने के लिए बहुत जरूरी हो गए हैं। news और पढें: Apple Watch Series 11, Ultra 3, SE Launched: जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

हर इंडस्ट्री में बदल रही है तस्वीर

टिम कुक ने कहा कि अचानक आए AI बूम ने स्वास्थ्य से लेकर वित्तीय क्षेत्र तक हर इंडस्ट्री को बदलकर रख दिया है। अब कर्मचारियों से उम्मीद की जाती है कि वे AI की मदद से काम करें और इंसानी एक्सपीरियंस को मशीन की सटीकता के साथ जोड़ें। इस बदलाव से नए अवसर भी खुल रहे हैं। AI विशेषज्ञों, डेटा विश्लेषकों और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मैनेजर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। लेकिन इसके साथ ही जो नौकरियां केवल रूटीन और प्रक्रिया-आधारित हैं, उनके समाप्त होने का खतरा है। भविष्य में वही नौकरियां रहेंगी, जहां इंसान अपनी क्रिएटिव सोच, समस्या सुलझाने की क्षमता और दूसरों के प्रति समझ को AI टेक्नोलॉजी के साथ मिलाकर इस्तेमाल करेगा। news और पढें: Apple ने लॉन्च किए AirPods Pro 3, इतनी होगी कीमत और मिलेगा लाइव ट्रांसलेशन फीचर

करियर बचाने के लिए लगातार सीखना होगा

टिम कुक ने कहा कि मिल कैरियक प्रोफेशनल्स को भी लगातार नए-नए स्किल सीखते रहना होगा। इसके लिए उन्हें शॉर्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम, ऑनलाइन कोर्स और अप्रेंटिसशिप करना जरूरी है। इससे ही वे अपनी नौकरी में आगे टिक पाएंगे। टिम कुक का कहना है कि आने वाले समय में वही लोग सफल होंगे जो हर स्थिति के अनुसार बदल सकें, मुश्किल हालात झेल सकें और AI स्किल्स वाले होंगे। उनका मानना है कि AI आने से इंसान की फैसला लेने की क्षमता और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाएगी। यानी भविष्य की सबसे बड़ी ताकत होगी जब इंसान और मशीन मिलकर साथ में काम करेंगे।