21 Jun, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Thomson QLED TV भारत में 40 इंच तक की स्क्रीन के साथ लॉन्च, कीमत 6799 रुपये से शुरू

Thomson QLED TVs भारत में लॉनच हो गए हैं, जिसमें आपको 40 इंच तक की स्क्रीन मिलेगी। इनकी कीमत 6799 रुपये से शुरू होती है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Apr 01, 2025, 07:39 PM IST

TV (51)

Thomson QLED TV भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन टीवी में यूजर्स को 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच के स्क्रीन साइज ऑप्शन मिलेंगे। फीचर्स की बात करें, तो इन टीवी में VA पैनल्स मिलते हैं। इसके अलावा, ये टीवी Linux Coolita 3.0 OS पर काम करते हैं। इन टीवी में प्री-इंस्टॉल गेम्स भी मिलते हैं। इसके अलावा, इन टीवी में कई ओटीटी ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है, जिसमें JioHotstar, YouTube, Prime Video, Sony Liv और Zee5 शामिल है। ऑडियो के लिए टीवी में 24W साउंड सपोर्ट मौजूद है। आइए जानते हैं टीवी की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Thomson QLED TVs prices in India

कंपनी ने Thomson QLED TVs को 6,799 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जिसमें 24 इंच स्क्रीन का ऑप्शन मिलता है। वहीं, 32 इंच वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। 40 इंच मॉडल 12,99 रुपये में पेश किया गया है। इन टीवी को आप Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं।

Thomson QLED TVs features, specifications

-24 इंच, 32 इंच और 40 इंच

-Linux Coolita 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम

-24W साउंड आउटपुट

-32 इंच व 40 इंच मॉडल में 36W साउंड आउटपुट मिलता है

फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच के वेरिएंट मिलते हैं। इन टीवी में VA पैनल्स का सपोर्ट मौजूद है। यह टीवी Linux Coolita 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस टीवी में प्री-इंस्टॉल गेम्स का एक्सेस भी शामिल है। जैसे कि हमने बताया ये बजट टीवी OTT एक्सेस के साथ भी आते हैं, जिसमें JioHotstar, YouTube, Prime Video, Sony Liv और Zee5 आदि का एक्सेस शामिल है।

TRENDING NOW

इस टीवी में लाइव चैनल्स, नेटवर्क फ्री स्क्रीन मिररिंग, वॉइस सर्च और वाई-फाई सपोर्ट मिलता है। इस टीवी में ऑडियो के लिए 24W साउंड आउटपुट मिलता है। वहीं, 32 इंच व 40 इंच मॉडल में 36W साउंड आउटपुट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में HMDI और USB पोर्ट शामिल है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language