comscore

Thomson भारत लाया तीन शानदार QLED TV, सस्ते में मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

Thomson Phoenix सीरीज में तीन नए स्मार्ट टीवी को एड किया गया है, जिनका स्क्रीन साइज 50, 55 और 65 इंच है। इन तीनों में Dolby Atmos से लेकर 4के डिस्प्ले तक मिलता है। इनकी शुरुआती कीमत 27 हजार से कम है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 02, 2025, 02:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Thomson ने अपनी पॉपुलर Phoenix स्मार्ट टीवी सीरीज का विस्तार कर तीन नए टीवी भारत में लॉन्च किए हैं। इनका स्क्रीन साइज 50, 55 और 65 इंच है। इन तीनों टीवी में गूगल क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट दिया गया है। इनमें HDR10 वाला 4के डिस्प्ले मिलता है। गजब साउंड के लिए नए टीवी में पावरफुल स्पीकर के साथ Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। news और पढें: THOMSON ने 50 और 55 इंच के सस्ते टीवी भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 19,999 से शुरू

Thomson QLED TV Specifications

थॉम्सन के नए क्यूएलईडी टीवी तीन स्क्रीन साइज 65, 55 और 50 इंच में अवेलेबल हैं। इनमें 4के आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, जिसे वन बिलियन कलर, HDR10 और Dolby Digital Plus का सपोर्ट मिला है। पावर के लिए स्मार्ट टीवी में ARM Cortex A55*4 प्रोसेसर और Mali G312 GPU दिया गया है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलती है। news और पढें: Thomson Mini QD LED टीवी 65 और 75 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

50 इंच स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी में बेहतर साउंड के लिए 50 वॉट की पावर वाले दो स्पीकर दिए गए हैं, जबकि 55 व 65 इंच वाले मॉडल में 60 वॉट की पावर वाले 4 स्पीकर मिलते हैं। ये सभी Dolby Atmos और dts TruSurround साउंड से लैस हैं। इनसे यूजर्स को घर में सिनेमा हॉल का मजा मिलेगा। news और पढें: Thomson का नया स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, दमदार साउंड के साथ मिलेगी बेहतर पिक्चर क्वालिटी

अन्य डिटेल

नए स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इन तीनों टीवी में गूगल असिस्टेंट का मिलता है, जिससे यूजर्स अपनी आवाज से चैनल बदलने से लेकर वॉल्यूम कम ज्यादा कर सकते हैं। बेहतर पिक्चर के लिए टीवीज में स्टैंडर्ड, विविड, स्पोर्ट, मूवी, गेम और यूजर मोड दिया गया है।

कनेक्टिविटी

सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए नए स्मार्ट टीवीज में डुअल-बैंड वाईफाई, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, एयरप्ले, तीन एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इनमें OTT ऐप्स जैसे Netflix, Amazon Prime आदि भी मिलते हैं।

नए टीवी की कीमत

Thomson Phoenix लाइनअप में जुड़ने वाले नए स्मार्ट टीवी के 50 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। इसका 55QAI1025 (55-inch) और 65QAI1035 (65-inch) मॉडल क्रमश: 30,999 रुपये और 43,999 रुपये में मिल रहा है। इन सभी को दमदार ऑफर के साथ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकता है।