
Tecno Spark 20 सीरीज के तहत नया फोन आने वाला है। कंपनी इस सीरीज के तहत Tecno Spark 20C और Tecno Spark 20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। वहीं, अब Tecno Spark 20 Pro+ फोन आने वाला है, जो कि सीरीज का टॉप मॉडल होगा। इस फोन के फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। फीचर्स की मानें, तो इस फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, यह MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 108MP का कैमरा मिलेगा।
-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
-120Hz रिफ्रेश रेट
-MediaTek Helio G99 प्रोसेसर
-108MP का प्राइमरी कैमरा
-32MP का फ्रंट कैमरा
लॉन्च से पहले Tecno Spark 20 Pro+ स्मार्टफोन के फीचर्स ऑनलाइन सामने आ गए हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में डुअल-कर्व्ड डिजाइन दिया जाएगा। इसमें कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिस्प्ले में मैक्सिमम ब्राइटनेस 1000 Nits की होगी।
इसके अलावा, टेक्नो स्पार्क 20 प्रो प्लस MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें Android 14 बेस्ड HiOS पर काम करता है। इसमें 5G कनेक्टिविटी मिलती है। फोटोग्राफी के लिए टेक्नो फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
आपको बता दें, इस फोन की लॉन्च डेट फिलहाल कंफर्म नहीं हुई है। हालांकि, इस फोन को जनवरी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।
-6.78 इंच का डिस्प्ले
-MediaTek Helio G99 प्रोसेसर
-108MP का कैमरा
-5000mAh बैटरी
-33W फास्ट चार्जिंग
Tecno Spark 20 Pro फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन भी MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में Moonlit Black, Frosty Ivory, Sunset Blush और Magic Skin Green कलर ऑप्शन मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language