Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 21, 2023, 08:33 PM (IST)
Samsung ने अपने Try Galaxy ऐप के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के जरिए अब नॉन-एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स जैसे iPhone यूजर्स भी अपने डिवाइस में सैमसंग One UI 5.1.1 को एक्सपीरियंस कर सकेंगे। यह अपडेट यूजर्स के नॉन-एंड्रॉइड स्मार्टफोन में Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 जैसे स्पेशल फीचर्स प्रोवाइड करेगा। इस अपडेट के जरिए यूजर्स को एक नया यूनिक फीचर भी मिला है, जिसके जरिए यूजर्स दो कनेक्टेड फोन को एक समय में एक साथ फोल्डेबल फोन की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। यह एक्सपीरियंस गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 के डिस्प्ले की तरह होगा। और पढें: Samsung Galaxy S26 Series की लॉन्च डेट लीक, Community Forum की रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
Samsung के नए Try Galaxy ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप सैमसंग फोन में मिलने वाले यूआई, ऐप्स एंड विजेट्स को एक्सप्लोर कर सकेंगे। आपके नॉन-एंड्रॉइड फोन में गैलेक्सी होम-स्क्रीन का एक्सपीरियंस मिलेगा। इतना ही नहीं यूजर्स Samsung Galaxy devices के जरिए उपलब्ध अलग-अलग फंक्शन को भी ट्राई कर सकेंगे। और पढें: Best Tablets under 20000: स्टडी से लेकर ऑफिस तक के काम करने वाले तगड़े टैब, कीमत 20 हजार से कम
FlexCam Experience- इस ऐप के जरिए आप Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 में मिलने वाले FlexCam मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए यूजर्स एक्सपीरियंस कर सकेंगे कि नए फोल्डेबल फोन सैमसंग यूजर्स को किस तरह तस्वीरें कैप्चर करने का एक नया तरीका प्रोवाइड कर रहे हैं। गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 फोन का बड़ा कवर डिस्प्ले यूजर्स को आसानी से सेल्फी लेने की सुविधा देता है। और पढें: Samsung लाया धाकड़ साउंड वाले स्पीकर्स, जानें कीमत
Immersive Screen and Multitasking- इस फीचर के जरिए यूजर दो डिवाइस को आपस में कनेक्ट करके उसे एक डिस्प्ले के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 जैसा फोल्डेबल एक्सपीरियंस देगा।
Samsung ने Try Galaxy को साल 2022 में लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है कि इस ऐप को 7 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह ऐप 20 भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें कोरियन, चेक, हंगेरियन, लैटिन अमेरिकी स्पेनिश और रूसी भाषाओं को हाल ही में शामिल किया गया है। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको यह QR कोड स्कैन करना होगा।