
Samsung ने Samsung Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और OLED TV को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन सभी टीवी को कई स्क्रीन साइज में उतारा गया है। इनमें AI फीचर्स मिलते हैं। इनमें Neural Processing Unit प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, नए टीवी में कंपनी निर्मित Motion Xcelerator तकनीक दी गई है, जिससे यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं नए टीवी के फीचर्स और कीमत की डिटेल…
सैमसंग के अनुसार, Samsung Neo QLED 8K 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच स्क्रीन साइज में अवेलेबल है, जबकि Neo QLED 4K 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 85 इंच और 98 इंच डिस्प्ले साइज में मिलेगा। वहीं, OLED TV को 55 इंच, 65 इंच, 77 इंच और 83 इंच में खरीदा जा सकता है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए सैमसंग निओ क्यूएलईडी 8के टीवी में NQ8 AI Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ निओ क्यूएलईडी 4के और ओएलईडी टीवी में NQ4 AI Gen 2 चिप मिलती है।
सैमसंग निओ क्यूएलईडी 8के टीवी में पिक्चर टेक्नोलॉजी, AI अपस्केलिंग प्रो, मोशन प्रो, रियल एंड डेप्थ एन्हांसर प्रो, एआई कस्टामाइजेशन मोड और एआई एनर्जी मोड दिया गया है। इसमें एआई साउंड टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इसकी खूबी है कि यह बैकग्राउंड के हिसाब से टीवी के वॉल्यूम को एडजस्ट कर देता है। इसमें एआई ऑटो गेम मोड भी मिलता है।
Samsung Neo QLED 4K टीवी में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। इसमें बेहतर गेमिंग के लिए Motion Xcelerator दिया गया है। साथ ही, टीवी में Dolby Atmos भी मिलता है, जिससे शानदार साउंड मिलती है। इसके अलावा, सभी टीवी में Samsung TV Plus का एक्सेस दिया गया है। इनमें Samsung Knox सिक्योरिटी लेयर भी मिलती है।
कोरियन कंपनी सैमसंग के मुताबिक, Samsung Neo QLED 8K और Neo QLED 4K की शुरुआती कीमत क्रमश: 3,19,990 रुपये और 1,39,990 रुपये है। सैमसंग ओएलईडी टीवी 1,64,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। अब ऑफर की बात करें, तो ग्राहकों को इन टीवी की खरीद पर साउंडबार मिलेगा, जिसकी कीमत 79,990 रुपये है। इसके अलावा, 20 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language