comscore

Samsung देगा यूजर्स को झटका, लॉन्च नहीं करेगा Galaxy S सीरीज का यह प्रीमियम फोन

Samsung Galaxy S सीरीज का एक प्रीमियम मॉडल अगले साल यानी 2024 में लॉन्च नहीं किया जाएगा। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन की सेल काफी कम होने की वजह से कंपनी यह फैसला ले सकती है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jan 12, 2023, 10:15 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S23 सीरीज की लॉन्च डेट आ गई है। सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज को 1 फरवरी को आयोजित होने वाले Galaxy Unpacked Event 2023 में लॉन्च किया जाएगा। Galaxy S22 सीरीज की तरह ही Galaxy S23 सीरीज में भी तीन फोन Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra पेश किए जाएंगे। इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक सैमसंग अगले साल Galaxy S24 सीरीज में Galaxy S24 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं करेगा यानी 2024 में दक्षिण कोरियाई कंपनी अगले साल इस प्रीमियम सीरीज में केवल दो ही फोन लॉन्च करेगा। news और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

The Elec की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग Galaxy S24 Plus को अगले साल लॉन्च होने वाली इस प्रीमयम सीरीज से हटाने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपकमिंग Galaxy S24 Series में DM1 यानी Galaxy S24 और DM3 यानी Galaxy S24 Ultra को लॉन्च करेगी। कंपनी अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज से DM2 यानी Galaxy S24 Plus को हटाएगी। news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

इस वजह से लॉन्च नहीं होगा Galaxy S24 Plus

ऐसा कहा जा रहा है कि Samsung की इस सीरीज के बेस और हाई एंड मॉडल के मुकाबले Plus मॉडल यूजर्स के बीच लोकप्रिय नहीं है, जिसकी वजह से दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस मॉडल को हटाने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy S22 Plus के केवल 5.5 मिलियन यानी 55 लाख यूनिट्स ग्लोबली बिके हैं, जो Galaxy S22 सीरीज के बेस वेरिएंट का केवल 17 प्रतिशत है। पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy S22 और Galaxy S22 Ultra डिवाइसेज क्रमशः 38 प्रतिशत और 45 प्रतिशत बिके हैं। इस सीरीज का अल्ट्रा डिवाइस पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

यही नहीं, ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि सैमसंग अपने लो एंड Galaxy A सीरीज के डिवाइसेज की संख्या भी कम करने वाला है। कंपनी इस साल Galaxy A1x, Galaxy A3x और Galaxy A5x सीरीज के डिवासेज लॉन्च करेगी। वहीं, Galaxy A2X और Galaxy A7X के डिवाइसेज इस साल नहीं लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी के ये दोनों सीरीज की बिक्री अन्य तीनों सीरीज के मुकाबले बेहद कम है। इस साल 18 जनवरी यानी अगले सप्ताह सैमसंग Galaxy A सीरीज के कुछ डिवाइसेज लॉन्च करने वाला है।